पानीपत की तीसरी लड़ाई भारतीय इतिहास में लड़ी गई सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक है। आशुतोष गोवारिकर इसी विषय पर अपनी पानीपत लेकर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की पूरी कास्ट संजय दत्त, कृति सेनन अर्जुन कपूर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान फिल्म को लेकर ये सभी काफी उत्साहित नजर आये। अर्जुन ने अपने रोल को रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी के पेशवा बाजीराव से तुलना करने पर बताया, उन्होंने कहा जब फिल्म साइन की थी तो नहीं लगा था कि लोग इतना ज्यादा कंपेयर करेंगे। लेकिन सदाशिव राव भाऊ और पेशवा बाजीराव दोनों अलग कैरेक्टर थे, क्योंकि सदाशिव भाऊ अपने मन की करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने आगे कहा कि शायद मेरे और रणवीर के कैरेक्टर में कपड़ों और सर पर बाल ना होने की समानताओं की वजह से लोग कंपेयर कर रहे हैं। लेकिन ये मराठााओं की परम्परा थी। इस फिल्म में अर्जुन मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं। बता दें पानीपत एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।