Will Smith Banned: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 (Oscar Awards 2022) में होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर थप्पड़ मारना एक्टर विल स्मिथ को महंगा पड़ा। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने सख्त एक्शन लेते हुए विल स्मिथ पर अगले 10 साल के लिए बैन लगा दिया है। स्मिथ अब अगले 10 साल तक ऑस्कर के किसी भी अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष डेविड रुबिन और चीफ एक्जीक्यूटिव डान हडसन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ’94वां ऑस्कर कई लोगों के जश्न मनाने के लिए था, जिन्होंने पिछले साल बेहतरीन काम किया था। इस दौरान विल स्मिथ (Will Smith) द्वारा किए गए अस्वीकार्य व्यवहार ने इन सभी चीजों पर पानी फेर दिया है।’ विल स्मिथ पर ये बैन आठ अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा। हालांकि, अकादमी ने विल स्मिथ को इस साल मिले बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड को वापस नहीं लिया जाएगा।
Also Read: वाइफ के गंजेपन का मजाक सुनकर विल स्मिथ ने होस्ट को मारा थप्पड़, बाद में मांगी माफी
क्या था मामला
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 के प्रेजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बनाते हुए कहा था कि वह जेडा को GI Jane 2 में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं। दरअसल साल 1997 में आई इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस डेमी मूर का लुक बॉल्ड (गंजा) था। जेडा को अलोपेसिया नाम की बीमारी है। इस कारण उनके बाल झड़ गए हैं। पत्नी का मजाक सुनकर विल स्मिथ गुस्सा हो गए। उन्होंने स्टेज पर जाकर होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा, 'मेरी वाइफ का नाम दोबारा अपने मुंह से मत निकालना।'
मांगी थी माफी
विल स्मिथ को फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। अपनी विक्ट्री स्पीच के दौरान विल स्मिथ ने माफी मांगी थी। एक्टर ने कहा था, 'मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं। अपने साथ नोमिनीज से भी माफी मांगता हूं।'
बकौल स्मिथ, 'आर्ट आपकी असली जिंदगी को पर्दे पर लाता है। मैं रिचर्ड विलियम्स (किंग रिचर्ड में विल स्मिथ का किरदार) की तरह एक सनकी बाप लगा रहा हूं। प्यार आपको सब उल्टे काम करवा देता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।