Tiger Shroff Grandfather Photo: टाइगर श्रॉफ इस वक्त बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो में से एक हैं। टाइगर श्रॉफ से पहले उनके पिता जैकी श्रॉफ भी 80 और 90 के दशक में एक्शन हीरो रहे थे। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि टाइगर के नानाजी (Tiger Shroff Grandfather) एक फाइटर पायलट रह चुके हैं। यही नहीं, टाइगर के नानाजी ने दूसरे विश्व युद्ध में भी हिस्सा लिया था। टाइगर श्रॉफ की मम्मी आएशा श्रॉफ ने अपने पिता रंजन दत्त की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आएशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता रंजन की फोटो शेयर की है। फोटो में टाइगर के नानाजी फ्लाइट लेफ्टिनेंट रंजन दत्त अपने साथियों के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो उनकी ट्रेनिंग के दौरान की है। फोटो में वह अपने साथियों के साथ कॉफी पीते भी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ आएशा श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, 'टाइगर के नानाजी टाइगर मॉथ (फाइटर प्लेन) उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हुए। मुझे लगता है वह 18 या 19 साल के थे जब उन्होंने दूसरा विश्व युद्ध लड़ा। धैर्य और साहस। मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है।'
यहां देखें आएशा श्रॉफ का पोस्ट (Ayesha Shroff Post)
फैमिली के बारे में बोले थे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने अरबाज खान के टॉक शो पिंच में कहा था कि उनके पिताजी के पिता यानी दादाजी गुजराती हैं। वहीं, उनकी दादी तुर्कमेनिस्तानी, एक मंगोलियन चीनी मुस्लिम हैं। वहीं, उनकी नानी फ्रेंच हैं। उनके नाना एक बंगाली हैं। टाइगर आगे कहते हैं, 'मैं कई चीजों का मिश्रण हैं। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि ये मुझे क्या बनाता है।' टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी हैं। गौरतलब है कि आएशा श्रॉफ और जैकी श्रॉफ ने साल 1987 में शादी की थी। पिछले 34 साल से दोनों साथ हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ अब फिल्म गणपत में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म हीरोपंती के बाद टाइगर और कृति सेनन की जोड़ी बन रही है। इससे पहले ईद के मौके पर टाइगर की फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।