जॉन अब्राहम संग काम कर रंजीत पुनिया ने सीखे ये गुण, बायोपिक हवा सिंह के बारे में शेयर की खास डिटेल

Ranjit Punia upcoming projects: रंजीत पुनिया का कहना कि OTT इन दिनों अभिनेताओं के लिए एक बेहतरीन मंच है। पहले जहां हमें इस बात की चिंता रहती थी कि हमारे रोल कट जाएंगे, वहीं वेब सीरीज ने हमें खुलकर काम करने का मौका दिया है...

bollywood Actor ranjit punia upcoming projects, Biopic role to many more in Interview
रंजीत पुनिया। 
मुख्य बातें
  • रंजीत पुनिया अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं।
  • अब तक रंजीत को खाली पीली, चंडीगढ़ करे आशिकी और अटैक जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
  • जानें रंजीत पुनिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट की खास डिटेल। 

Ranjit Punia upcoming projects, Biopic and many more: बॉलीवुड एक्टर और फिटनेस मॉडल रंजीत पुनिया अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। अब तक खाली पीली, चंडीगढ़ करे आशिकी, अटैक जैसी फिल्मों में काम कर चुके रंजीत पुनिया ने हाल ही में हमारे साथ खास बातचीत की। रंजीत पुनिया का कहना है कि OTT इन दिनों अभिनेताओं के लिए एक बेहतरीन मंच है। पहले जहां हमें इस बात की चिंता रहती थी कि हमारे रोल कट जाएंगे, वहीं वेब सीरीज ने हमें खुलकर काम करने का मौका दिया है। यह बड़े और छोटे दोनों अभिनेताओं के लिए एक अद्भुत मंच है। एक्टर रंजीत पुनिया ने इस दौरान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से लेकर नए रोल्स और फिल्मों को लेकर काफी कुछ बताया। 

पढ़ें- विवेक अग्रिहोत्री ने दी कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया-2 के लिए बधाई, बोले- 'अपने काम को बोलने दें और एकला चलो रे'

जॉन अब्राहम के साथ अटैक फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा? 
रंजीत पुनिया- 'बेशक मुझे जॉन सर के साथ काम करना अच्छा लगा। वह बहुत अच्छे इंसान हैं, कमाल के इंसान हैं। इस फिल्म से मुझे जो एक नया अनुभव मिला है, वह है हाई-क्लास एक्शन का गवाह बनना। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है और मेरी पिछली परियोजनाओं से काफी अलग है। तो हां, यह एक अच्छा अनुभव था। मुझे जॉन सर के साथ बहुत कम समय मिला, दरअसल, मेरे ज्यादातर सीन रकुल प्रीत के साथ रहे। लेकिन सेट पर हर कोई बहुत अच्छा था। जैसा कि मैंने कहा, जॉन सर अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं, बहुत केंद्रित हैं। वह स्वास्थ्य के प्रति भी काफी जागरूक हैं, इसलिए उनके ये कुछ गुण हैं जो मुझे पसंद हैं। वह कभी भी हल्के-फुल्के विवादास्पद किसी भी चीज का हिस्सा नहीं रहे हैं और यह कुछ ऐसा है जिसका मैं अनुसरण करना चाहूंगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@ranjitsinghpunia)

अपकमिंग बायोपिक हवा सिंह के बारे में बताएं?
हवा सिंह एक बायोपिक है, यह एक बेहतरीन फिल्म है, मैं इसमें एक प्रमुख भूमिका निभा रहा हूं जो कि एक सैन्य अधिकारी की है। हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है और बहुत कड़ा प्रशिक्षण लिया है। जब से मैंने हवा सिंह पर काम करना शुरू किया है, मैंने पाया है कि मुझे बायोपिक शैली पसंद है। जिस तरह से वे बात करते थे, जिस तरह से वे कपड़े पहनते थे, उनके हावभाव, शरीर की भाषा सीखना, मुझे एक व्यक्तित्व के बारे में सब कुछ सीखना अच्छा लगता है। और मुझे डार्क स्टोरीज, नेगेटिव इंटेंस स्टोरीज भी पसंद हैं।

गिप्पी गरेवाल से आपका कोई खास कनेक्शन? 
मैंने गिप्पी पाजी साथ 2 फिल्में की हैं, शावा नी गिरधारी लाल और यार मेरा तितलीयां वर्गा के...। भगवान की कृपा से गिप्पी सर ने मुझे एक और फिल्म ऑफर का है। फिल्में उनके प्रोडक्शन की थीं और चूंकि उन्हें शावा नी गिरधारी लाल में मेरा काम पसंद आया, उन्होंने कहा कि चलो एक और करते हैं। तो उम्मीद है कि यह जल्द ही हो जाएगा। इसके अलावा एक तेलुगु फिल्म है जिसमें मैं मुख्य नकारात्मक भूमिका निभा रहा हूं, देखते हैं यह कब लॉन्च होती है। रिलीज की तारीख एक-दो बार बदली है, इसलिए मैं इसे लेकर चिंतित हूं।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर