मुंबई. साल 2014 में फिल्म मर्दानी से बतौर विलेन पॉपुलर हुए ताहिर राज भसीन इन दिनों मनाली की वादियों में अपनी अपकमिंग वेब सीरज की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर ने लॉकडाउन, वैक्सीन, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की है।
Times Now Hindi से बातचीत में ताहिर राज भसीन ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं डिफेंस बैकग्राउंड से आता हूं। मेरा पिताजी वायुसेना में ऑफिसर हैं। ऐसे में हमारे घर में बेहद अनुशासन था। मैंने जब उनसे कहा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा दिमाग ठीक तो हैं।'
एक्टर के मुताबिक, 'मैंने अपने पेरेंट्स को मनाने के लिए मास्टर्स ऑफ फिल्म एंड एक्टिंग का कोर्स किया। डेढ़ साल कोर्स करने के बाद मुंबई आया तो यहां पर भी वर्कशॉप अटेंड की। मर्दानी के ऑडिशन से तीन साल पहले तक मैंने कई रिजेक्शन झेले। मेरे पेरेंट्स ने इस दौर में मझसे कहा कि तुम जिस काम के लिए निकले हो उसमें अपना 100 फीसदी दो और तुम्हें हार नहीं माननी।'
मर्दानी की तैयारी के लिए गया रेड लाइट एरिया
मर्दानी में निगेटिव किरदार पर ताहिर ने कहा, 'कोई भी किरदार पॉजीटिव या निगेटिव नहीं होता। लाइफ में परिस्थितियां ऐसी आती है, जिससे वह किरदार पॉजीटिव या निगेटिव होता है। मेरे पास भी जब स्क्रिप्ट आई तो किरदार को बिना जज किए हमें उसकी स्किन में उतरना पड़ता है।'
ताहिर आगे कहते हैं, 'मर्दानी में अपने किरदार की तैयारी के लिए मैं मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में गया था। यहां मैंने समझा कि देह व्यापार किस तरह से चलता है, कौन लोग हैं जो इसमें शामिल होते हैं। मैं ये समझना चाह रहा था कि समाज जैसे इन्हें देखता है क्या वह वैसे ही हैं।'
छिछोरे के लिए रहा हॉस्टल में
ताहिर राज भसीन ने बताया कि मर्दानी की तरह ही फिल्म छिछोरे के लिए वह एक हॉस्टल में रहे थे। एक्टर के मुताबिक, 'मैं आज तक कभी हॉस्टल में नहीं रहा था। छिछोरे की तैयारी के लिए मैंने वहां भी अपने दिन बिताए।'
बकौल एक्टर, 'मैं ये जानना चाहता था कि हॉस्टल की लाइफ कैसी होती है। उस जगह का खाना कैसा होता है। जब पैसे नहीं होते हैं तो स्टूडेंट्स कैसे रहते हैं और एग्जाम की तैयारी किस तरह से करते हैं। अपने किरदार के साथ बॉन्ड बनाना बेहद जरूरी होता है। ये मेरी कला से मेरा प्यार है।'
बायो बबल में कर रहे हैं शूटिंग
ताहिर राज भसीन नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लूप लपेटा की शूटिंग मनाली में कर रहे हैं। ताहिर ने बताया कि वह बायो बबल में शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर ने कहा, 'यहां बाहर निकलना बंद है। केवल दो घंटे के लिए ही दुकानें खुलती है।'
एक्टर के मुताबिक, 'हमारी शूटिंग पिछले नवंबर से शुरू हो गई है। हम केवल 60-70 क्रू मेंबर्स के साथ काम कर रहे हैं। हमारा सेट पर हर 10 दिन का आरटीपीसीआर टेस्ट होता था। इसके अलावा दूसरे शहर में भी रहते तो काम के बाद होटल जाते थे, जहां से बाहर निकलना मना था।'
वैक्सीन पर ताहिर कहते हैं कि, 'मैंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, लेकिन अभी हिमाचल प्रदेश में स्लॉट उपलब्ध नहीं हैं। अगर मैं मुंबई गया तो वहां पर वैक्सीन जरूर लगवा लूंगा। इसके अलावा मेरे पेरेंट्स को वैक्सीन लग गई है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।