Govinda की मां ने पहले ही बता दी थी अपनी मौत की तारीख, बेटी के निधन की भी कर दी थी भविष्यवाणी

Govinda on mother death: गोविंदा अपनी मम्मी निर्मला देवी के बेहद करीब थे। गोविंदा ने कहा कि उनकी मां की भविष्यवाणियां सही होती थी। गोविंदा ने बताया कि उनकी मम्मी अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी।

Govinda
Govinda 
मुख्य बातें
  • गोविंदा अपनी मम्मी के बेहद करीब थे।
  • गोविंदा ने बताया कि उनकी मम्मी की भविष्यवाणी सही होती थी।
  • गोविंदा ने बताया कि उनकी मम्मी ने अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी।

मुंबई. हीरो नंबर वन यानी गोविंदा अपनी मां निर्मला आहूजा के बेहद करीब थे। गोविंदा ने हाल ही में प्रो म्युजिक लीग में  कहा है कि वह आज जो हैं अपनी मां के आशीर्वाद के कारण हैं। गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मम्मी ने अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी। 

गोविंदा ने एक इंटरव्यू में अपनी कहा था कि उनकी मां की भविष्यवाणियां बिल्कुल सच होती थी। गोविंदा कहते हैं, 'मेरी मम्मी ने उनसे कहा था कि तुम 21 साल के होगे तो कमाल कर दोगे। मैं 21 साल का हुआ तो हीरो बन गया था। मैंने केवल 50 दिन के अंदर 49 फिल्में साइन कर ली थी। एक दिन मेरी मां ने  अपनी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। उस वक्त मैं बहुत परेशान हो गया था। इसके तीन महीने के बाद उनकी मौत हो गई।'

Govinda family photos – actor | Celebrity family wiki

अस्पताल में होना पड़ा भर्ती 
गोविंदा बताते हैं कि जब उनकी मां का निधन हुआ था तो वह उस वक्त पेरिस में हीरो नंबर वन की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें लग रहा था कि अगले दिन मां चल बसेंगी। वह सड़क पर ही रोने लगे थे। गोविंदा को रोते हुए देखते कई विदेशी उनके पास आए। गोविंदा ने उन्हें बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं है। गोविंदा कहते हैं, 'अगले दिन मां का निधन हो गया। मैं इतना रोया कि मेरी छाती और पेट के 36 टिश्यू टूट गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।'       As Govinda Was Born, His Father Refused To Touch Him Due To This Weird Reason! - Page 8 of 8 - Bollywood Dadi

कर दी थी बेटी की मौत की भविष्यवाणी 
गोविंदा ने कहा कि उनकी मम्मी ने अपनी बेटी और कृष्णा अभिषेक की मम्मी पद्मा जीजी की मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि संतान के जन्म के बाद उनकी बेटी मर जाएगी। बकौल गोविंदा, 'मेरी बहन के पेट में आरती और कैंसर एक साथ पल रहे थे। बेटी के जन्म के बाद वह नहीं रही।'

इस इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि मैं जब मां के गर्भ में था तो वह साध्वी बन गई थीं। जब वह पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें गोद में नहीं लिया क्योंकि वह मेरे जन्म को अपनी पत्नी को खोकर साध्वी बनने से जोड़कर देखते थे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर