मुंबई. 90 के दशक में आए इंटरनेशनल टीवी सीरज टारजन द एपिक एडवेंचर के लीड एक्टर जो लारा का हाल ही में प्लेन क्रेश में निधन हो गया था। हॉलीवुड में टारजन की सीरीज 1990 में बनी थीं, लेकिन भारत में इसी विषय पर 1985 में फिल्म आ चुकी है। इस फिल्म में हेमंत बिरजे ने टारजन का किरदार निभाया था।
1985 में आई एडवेंचर्स ऑफ टारजन हेमंत की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई में सिक्युरिटी गार्ड का काम किया करते थे।
फिल्म के डायरेक्टर बब्बर सुभाष को हीरो की तलाश थी। उन्हें ऐसे शख्स की तलाश थी जो ताकतवर के साथ-साथ स्वभाव से शर्मिला हो। हेमंत बिरजे को देखते ही उन्होंने रोल के लिए सिलेक्ट कर दिया था।
किमी काटकर के साथ दिए बोल्ड सीन
फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में हेमंत बिरजे के अपोजिट हीरोइन किमी काटकर थीं। फिल्म में दोनों के बीच बोल्ड सीन शूट किए गए थे। इस कारण फिल्म काफी चर्चा में ही थी।
एडवेंचर्स ऑफ टार्जन के बाद हेमंत बिरजे ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ साल 2004 में फिल्म गर्व फ्राइड एंड ऑनर में नजर आईं थीं।
घर से हो गए बेघर
साल 2016 में हेमंत बिरजे की माली हालत बेहद खराब हो गई थी। आर्थिक तंगी के कारण वह घर से बेघर हो गए थे। दरअसल उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया था।
मकान मालिक के साथ हेमंत का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। मकान मालिक के कई बार कहने के बावजूद उन्होंने घर खाली नहीं किया। इसके बाद कानूनी मदद लेने के बाद उन्होंने घर खाली किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।