मुंबई. जॉनी डेप और एंबर हर्ड का केस इन दिनों देश और विदेशी मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ पर मानहानि का दावा किया था। केस जीतने के बाद एंबर हर्ड को अपने पूर्व पति को 15 मिलियन डॉलर यानी एक अरब 16 करोड़ रुपए देने होंगे। वहीं, एंबर हर्ड को अब सऊदी अरब के एक शख्स ने शादी के लिए ऑफर किया है।
सऊदी अरब के इस शख्स ने वॉइस नोट भेजा है। इसमें वह शख्स कह रहा है, 'एंबर (Amber Heard) तुम्हारे लिए सभी दरवाजे जब बंद रहे हैं। तुम्हारा ख्याल रखने के लिए अब मेरे अलावा कोई नहीं है। मेरे ध्यान में आया है कि तुमसे कई लोग काफी नफरत करते हैं। ऐसे में मैंने फैसला किया है कि मैं तुमसे शादी करूंगा। अल्लाह हम दोनों का भला करें। लोग भले ही तुम्हें नहीं समझते हैं, लेकिन तुम एक वरदान हो। मैं उस बुड्ढे से ज्यादा बेहतर हूं।' ये वॉइस नोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Also Read: 12 साल की उम्र में सिगरेट पीने लगे थे 'पायरेट्स ऑफ करेबियन' के 'जैक स्पैरो'
जानिए क्या था पूरा मामला
एंबर हर्ड ने अखबार वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा था। इस आर्टिकल में एंबर ने जॉन डेप पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था। साल 2018 में जॉनी ने इस आर्टिकल के आधार पर एंबर पर मानहानी केस किया था। मानहानि केस जीतने के बाद जॉनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा था। जॉनी ने लिखा, 'मीडिया के जरिए मुझ पर काफी झूठे, गंभीर और आपराधिक आरोप लगाए गए थे। पलक झपकते ही मेरे जिंदगी, मेरे बच्चों की जिंदगी और मेरे सबसे करीबी लोगों की जिंदगी बदल गई।'
जूरी ने वापस दी जिंदगी
जॉनी आगे लिखते हैं, 'इसके पूरे छह साल बाद, जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी। मैं आज वाकई में बहुत खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि मेरी इस लड़ाई से दूसरे पुरुषों या महिलाओं की मदद होगी। जिन लोगों ने खुद को मेरी जैसी स्थिति में पाया।'
जॉनी और एंबर की मुलाकात साल 2009 में हुई थी। साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी। साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे। साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था। एंबर ने जॉनी पर मारपीट का आरोप लगाया था। एंबर हर्ड एक्वामैन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।