Kacha Badam Singer Bhuban Badyakar Car Accident: कच्चा बादाम गाने के लिए फेमस हुए भुबन बड्याकर एक सड़क हादसे के दौरान जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के दौरान भुबन को सीने में चोट आई है। खबरों के अनुसार, सीने के साथ शरीर के दूसरे भागों में भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि भुबन एक सेकेंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे। सीखने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गए और उन्हें चोट आ गई।
सड़क हादसे में घायल हुए भुबन बड्याकर
खबरों के अनुसार कच्चा बादाम सिंगर सेकंड हैंड कार चलाते हुए हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में घायल होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। गांव में मूंगफली बेच कर वह अपनी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का गुजर-बसर करते हैं। उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कच्चा बादाम गाना बनाया और गाने लगे। एक दिन उन्होंने यह गाना मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। और यही काम भुबन की जिंदगी के लिए एक टर्निंग प्वाइंट था। गाना अपलोड होने के कुछ दिनों बाद ही वायरल हो गया और भुबन रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए।
जैसे ही भुबन और उनका गाना कच्चा बादाम वायरल हुआ वैसे ही उन्हें कई म्यूजिक कंपनियों ने अप्रोच किया। एक म्यूजिक कंपनी ने उनका म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर दिया और वह देखते ही देखते लाखों रुपए के मालिक बन गए। खबरों के अनुसार, अब भुबन को टीवी शोज और प्रोग्राम के लिए भी अप्रोच किया जा रहा है। ना ही सिर्फ टीवी सेलेब्स बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी भुबन द्वारा गाए गए गाने पर थिरकते हुए नजर आते हैं। एक तरफ जहां वह 3 से 4 किलो मूंगफली बेचकर दिन में 200 से 250 कमाते थे अब वह लाखों में खेलते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।