मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद का पूरा परिवार फिल्मों से ताल्लुक रखता था। महमूद की तरह ही उनकी बहन मीनू मुमताज भी हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मीनू मुमताज आज अपना 79वां बर्थडे मना रही हैं।
मीनू मुमताज का जन्म 26 अप्रैल 1942 में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही डांस की ट्रेनिंग ली है। मीनू मुमताज को ब्रेक देविका रानी ने दिया था। उन्होंने मीनू मुमताज को बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख लिया था।
मीनू मुमताज ने करियर की शुरुआत साल 1955 में आई फिल्म घर घर में दिवाली से की थी। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाली एक डांसर का किरदार निभाया था। उन्हें पहचान फिल्म सखी हातिम से मिली। इसमें उन्होंने जलपरी का किरदार निभाया था।
भाई के साथ किया रोमांस
मीनू मुमताज ने साल 1958 में आई फिल्म हावड़ा ब्रिज में अपने सगे भाई महमूद के साथ रोमांस किया था। भाई-बहन का ऑनस्क्रीन रोमांस देखकर काफी लोग भड़क गए थे।
मीनू मुमताज की जोड़ी कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। मीनू ने कॉमेडी के अलावा कई साइड रोल भी किए थे। फिल्म फौलाद में वह दारा सिंह के साथ नजर आई थीं।
15 साल से था ब्रेन ट्यूमर
मीनू मुमताज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1963 में फिल्म डायरेक्टर सैयद अली अकबर से शादी कर ली थी। मुमताज को मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी ने दिया था।
मीनू मुमताज के आंखों के आगे एक दिन अचानक अंधेरा छा गया। उनकी याददाशत भी चली गई। डॉक्टर ने बताया कि उनके दिमाग में 15 साल से ट्यूमर है। आखिर में उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी जान बच गई। फिलहाल वह कनाडा में रहती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।