Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Exclusive: हरनाज कौर संधू ने 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया। ताज जीतने के बाद हरनाज ने कहा कि जब मैंने ठान लिया कि मैं ये करना चाहती हूं तो दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो मुझे रोक सकती है।
टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बातचीत में हरनाज कौर संधू ने कहा, 'हर इंसान अपनी जिंदगी में एक ऐसा दौर देखता है जो उसे मजबूत बनाता है। मैं बेहद शर्मिली थी, लेकिन चुनौतियों ने मुझे ये महसूस करवाया है कि आप खुद के साथ जैसा व्यवहार करोगे, लोग भी आपके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे। मैं अपने परिवार के सपोर्ट से आगे बढ़ती रही। मेरे अंदर जो ताकत है हासिल करने की वह केवल मैं ही बयां कर सकती हूं।'
टीम सहारा दें तो सबकुछ मुमकिन
हरनाज से पूछा गया कि उन्होंने कहां से ट्रेनिंग ली और कहां से उन्हें इस खिताब को जीतने की प्रेरणा मिली? इस पर मिस यूनिवर्स ने कहा, 'मिस डीवा ऑर्गनाइजर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मेरी नेशनल डायरेक्टर नताशा ग्रोवर, टाइम्स ऑफ इंडिया के एमडी विनीत जैन ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। फैमिली के साथ अगर आपकी टीम सहारा दे तो सबकुछ मुमकिन है।'
बढाना चाहती हूं विरासत
हरनाज आगे कहती हैं, 'मैं मार्च 2000 में पैदा हुईं। उस साल लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। जब मुझे सुष्मिता मैम, प्रियंका मैम और ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में पता चला तब से मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली थी। मैं भी उनकी विरासत को आगे बढ़ाना चाहती थीं। मैंने हमेशा सोचा है कि मेरी प्रतिस्पर्धा केवल मेरे साथ हैं। मैं कभी भी अपने आपको किसी दूसरे से तुलना नहीं करती हूं। जब भी मैं स्टेज में जाती हूं तो ये सोचकर जाती हूं कि मैं पहली बार स्टेज पर जा रही हूं।'
ये है फ्यूचर प्लान
हरनाज कौर संधू ने ग्लोबल वॉर्मिंग पर कहा कि, 'वो टाइम निकल गया जब हम बताएं कि हमें ये करना है या वो करना है। अब वक्त आ गया है कि हम कुछ एक्शन लें। हम अभी अपनी लाइफस्टाइल को नहीं बदल रहे हैं। हम नहीं समझ रहे कि जो आसपास हो रहा है वह हमारे गैर जिम्मेदार व्यवहार का नतीजा है।'
अपने फ्यूचर प्लान के बारे में मिस यूनिवर्स कहती हैं, 'मैं महिला सशक्तिकरण और महावरी के वक्त साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर काम करना चाहती हूं।इसके अलावा एक्टिंग में भी अपना करियर देख रही हूं। मैं मजबूत महिला का किरदार निभाना चाहती हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।