Karolina Bielawska Becomes Miss World 2021 Winner: पोलैंड (Poland) की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) के सिर मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज सजा है। कोरेशन नाइट पर 2019 की विनर टोनी एन सिंह ने 23 साल की कैरोलिना को पेजेंट यानी ताज पहनाया। प्यूर्टो रिको में आयोजित हुई 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अमेरिकन सुंदरी श्री सैनी फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस सेंकड रनर अप रही हैं।
मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का यह 70वां एडिशन था, जिसे Puerto Rico में ऑर्गनाइज किया गया। पहले मिस वर्ल्ड 2021 की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को की जानी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे 16 मार्च को किया गया। विजेताओं की घोषणा मिस वर्ल्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई है।
मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली कैरोलीना पेशे से मॉडल हैं। वे अभी मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं फर्स्ट रनर अप रहीं श्री सेनी पंजाब के लुधियाना से हैं पर फिलहाल अमेरिका में रहती हैं। श्री सेनी जब 5 साल की थीं तो तभी उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था। श्री सेनी डांसर भी हैं। बचपन में श्री सेनी की हार्टबीट बेहद कम थी। उसके बाद श्री सेनी की इमर्जेंसी सर्जरी की गई। मात्र 12 साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगाया गया।
भारत की तरफ से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मनसा वाराणसी टॉप 13 कैंडिडेट में शामिल रहीं, लेकिन टॉप 6 में जगह नहीं बना सकीं। 2020 में उन्होंने तेलंगाना की तरफ से फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया, जिसमें वे विजेता रहीं। उन्हें 2020 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज भी मिला। अब तक भारत के नाम 6 मिस वर्ल्ड खिताब हो चुके हैं। 2017 में भारत की मानुशी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।