Oscar Awards 2022 Troy Kotsur Speech: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा हो गई है। 53 साल के ट्रॉय कोत्सुर को फिल्म कोडा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। ट्रॉय कोत्सुर ने 35 साल बाद इतिहास रच दिया है। दरअसल ट्राय दूसरे बधिर एक्टर है, जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। वहीं, ऑस्कर जीतने के बाद उनकी विक्ट्री स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने अपनी जीत बधिर, दिव्यांग और ‘कोडा’ समुदाय को समर्पित की है।
ऑस्कर जीतने के बाद इमोशनल हुए कोत्सुर ने अमेरिकी सांकेतिक भाषा (एएसएल) और एक दुभाषिए के जरिए स्पीच दी। उन्होंने कहा, ‘‘यहां होना आश्चर्यजनक है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां हूं। मेरे काम को मान्यता देने के लिए अकादमी को धन्यवाद। ये फिल्म व्हाइट हाउस तक भी पहुंच गई, जिसने ‘कोडा’ के कलाकारों को व्हाइट हाउस आने और उसका दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। ‘कोडा’ के निर्देशक सियान हेडर बधिरों की दुनिया और सुनने में सक्षम लोगों की दुनिया को एक साथ लेकर आए।’
Also Read: वाइफ के गंजेपन का मजाक सुनकर विल स्मिथ ने होस्ट को मारा पंच, बाद में मांगी माफी
पिता का हो गया था एक्सीडेंट
ट्रॉय अपनी स्पीच में आगे बताते हैं, 'मेरे परिवार में मेरे पिता को सबसे अच्छी साइन लैंग्वेज आती थी। हालांकि, एक कार एक्सीडेंट में वह गर्दन के नीचे पैरालाइज हो गए थे। इसके बाद वह कभी भी साइन लैंग्वेज में बात नहीं कर पाए थे। डैड मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। आप हमेशा मेरे हीरो हैं। मेरी मां पिताजी और मेरे भाई मार्क, यह हम सबका क्षण है। मैंने कर दिखाया। मैं आपसे प्यार करता हूं। मेरे गृहनगर मेसा, एरिजोना में मेरे सबसे बड़े प्रशंसकों मेरी पत्नी और मेरी बेटी कायरा को भी धन्यवाद। थैंक यू।’
ऑस्कर जीतने वालीं ये थी पहली बधिर एक्ट्रेस
ट्रॉय की को-एक्ट्रेस रहीं मार्ली मैटलिन ने 35 साल से अधिक समय पहले ‘चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड’ (1986) के लिए मुख्य अभिनेत्री का ऑस्कर जीता था। वह ऑस्कर जीतने वाली पहली बधिर एक्ट्रेस हैं।
‘कोडा’ यानी ‘चाइल्ड ऑफ डेफ अडल्ट्स’ (बधिर वयस्कों का बच्चा) फिल्म एक बधिर परिवार की दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह 2014 की फ्रांसीसी फीचर फिल्म ‘ला फैमिले बेलियर’ की रीमेक है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।