Prithvi Raj Kapoor Birthday: मुगल-ए-आजम के लिए पृथ्वीराज कपूर को मिला था ब्लैंक चेक, एडवांस में लिए थे एक रुपए

Prithvi Raj Kapoor Birthday: पृथ्वीराज कपूर का आज बर्थडे है। पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म मुगल-ए-आजम में अकबर के किरदार को अमर बना दिया था। जानिए कितनी मिली थी पृथ्वीराज कपूर को फीस...

Prithvi Raj Kapoor
Prithvi Raj Kapoor 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड के पितामाह पृथ्वीराज कपूर का आज बर्थडे है।
  • पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म मुगल ए आजम में अकबर का रोल निभाया था।
  • फिल्म मुगल-ए-आजम के लिए पृथ्वीराज कपूर ने लिए एक रुपए एडवांस।

मुंबई. बॉलीवुड के पितामाह यानी पृथ्वीराज कपूर का आज 115वां बर्थडे है। पृथ्वीराज कपूर का जन्म साल 1906 में पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था। पृथ्वीराज कपूर अपने परिवार से पहले एक्टर थे। वह तीन साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था।

पृथ्वीराज कपूर ने पेशावर से ही ग्रेजुएशन किया था। सितंबर 1929 में वह बंबई आ गए थे। साल 1931 में भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में उन्होंने जवानी से बुढ़ापे तक का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 1941 में उन्होंने सोहराब मोदी की फिल्म सिकंदर में काम किया। साल 1951 में आई फिल्म आवारा में उन्होंने पहली बार अपने बेटे राज कपूर के साथ काम किया था।

 Prithviraj Kapoor Death Anniversary Special: Trailblazer: Prithviraj Kapoor Has Left Behind an Immortal Legacy

मुगल-ए-आजम के लिए मिला ब्लैंक चेक 
फिल्म मुगल-ए-आजम में पृथ्वीराज कपूर ने अपनी एक्टिंग से अकबर के किरदार को अमर बना दिया था। फिल्म के डायरेक्टर के.आसिफ ने उन्हें ब्लैंक चेक दे दिया था। योगराज टंडन ने अपनी किताब में लिखा, 'के आसिफ ने कहा कि पहले बताइए इसमे कुल रकम कितनी लिखूं। पृथ्वीराज कपूर ने कहा अच्छा आप कोई रकम लिख लो, मुझे मंजूर होगा।'

Rishi Kapoor shares a rare photo of grandfather Prithviraj Kapoor and 'Mughal-e-Azam' cast with Italian filmmaker Roberto Rossellini | Hindi Movie News - Times of India

लिए एक रुपए एडवांस
योगराज टंडन के मुताबिक, के आसिफ ने पृथ्वीराज कपूर से कहा 'दिलीप कुमार, मधुबाला, दुर्गा खोटे सबने अपनी कीमत लगाई है फिर आप क्यों..? नहीं मेरी कीमत तुम खुद लगाओगे। के आसिफ ने पूछा राज ने आवारा में आपको क्या दिया। पृथ्वीराज कपूर ने कहा-'पचास हजार।' 

Prithvi raj kapoor as AKBAR in Mughal e azam | Old world charm, Mughal, Old world

के आसिफ ने कहा, 'मैं 75 हजार लिख दूं।' एक्टर ने कहा- 'जैसा आप सही समझो।' डायरेक्टर ने जब पृथ्वीराज कपूर को एडवांस रकम लिखने को कहा तो पृथ्वीराज कपूर ने कहा- 'एक रुपए।आसिफ, मैं आदमियों के साथ काम करता हूं, व्यापारियों या मारवाड़ियों के साथ नहीं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर