करोड़ों की नेटवर्थ, लग्जरी कार कलेक्शन के मालिक हैं Ravi Kishan, कभी 500 रुपए लेकर आए थे मुंबई

Ravi Kishan Networth: रवि किशन 17 जुलाई को अपना बर्थडे मना रहे हैं। रवि किशन कभी 500 रुपए लेकर मुंबई आए थे। आज रवि किशन करोड़ों की नेटवर्थ और प्रॉपर्टी के मालिक हैं। जानिए रवि किशन की नेटवर्थ और कार कलेक्शन...

Ravi Kishan
Ravi Kishan 
मुख्य बातें
  • एक्टर और सांसद रवि किशन 17 जुलाई को अपना बर्थडे मना रही हैं।
  • रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है।
  • रवि किशन 500 रुपए लेकर मुंबई आए थे।

Ravi Kishan Networth: बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर रवि किशन 17 जुलाई को अपना बर्थडे मना रहे हैं। रवि किशन यूपी के गोरखपुर से सांसद भी हैं।  17 जुलाई 1969 को मुंबई के सातांक्रूज इलाके में जन्मे रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है। रवि किशन के पिता मुंबई में दूध का बिजनेस करते थे। पिता का बिजनेस बंद होने के बाद उन्हें वापस अपने गांव जौनपुर लौट गए थे। एक्टर बनने का सपना लिए 17 साल की उम्र में रवि किशन 500 रुपए लेकर मुंबई भाग गए थे।

रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन ने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से गोरखपुर लोकसभा सीट से सासंद का चुनाव लड़ा और जीता था। चुनाव आयोग में दाखिल एफिडेविट के मुताबिक  रवि किशन के पास 20 करोड़ रुपए से अधिक (Ravi Kishan Networth) की संपत्ति है। इसके अलावा उनके ऊपर एक करोड़ रुपए की देनदारी भी है। रवि किशन के पास दो लाख रुपए कैश और उनकी वाइफ के पास एक लाख 10 हजार रुपए कैश हैं। रवि किशन ने 47 लाख रुपए लोन दिया है। इसके अलावा उनके पास 15 लाख 57 हजार रुपए की ज्वेलिरी है। 

Ravi Kishan

Also Read: पिता ने बचपन में की थी रवि किशन की पिटाई, वरना हो जाते ड्रग एडिक्ट

इन लग्जरी कार के हैं मालिक
रवि किशन कई लग्जरी कार (Ravi Kishan Car Collection) के मालिक हैं। रवि के पास टोयोटा इनोवा है। इसकी कीमत 14 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज गाड़ी है, जिसकी कीमत 19 लाख रुपए से अधिक है। भोजपुरी एक्टर के पास BMW X5 है। इसकी कीमत 13 लाख रुपए से अधिक है। रवि के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार जैग्वार Fpace है। इसकी कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है। रवि किशन के पास मुंबई के गोरेगांव में लगभग छह फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत छह करोड़ रुपए है। 

Ravi Kishan

रवि किशन ने  1991 में बी ग्रेड फ‍िल्‍म  ‘पितांबर’ में काम  किया था। बॉलीवुड में उन्हें पहचान साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम से मिली थी। साल 2006 में रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन के कंटेस्टेंट थे। रवि किशन की बेटी रीवा किशन ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर