मुंबई. हेट स्टोरी 2, सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुरवीन चावला ने बताया कि कैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कैसे उनसे बेहद असहज करने वाले सवाल पूछे गए थे।
आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत में सुरवीन चावला ने कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी कास्टिंग काउच होता है। एक बार मैं अपनी फिल्म बॉम्बे को लेकर एक मीटिंग के लिए मुंबई आई थीं। इस मीटिंग में उनसे कमर और ब्रेस्ट की साइज पर सवाल किए गए थे। उस वक्त वह टीवी से निकलकर फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रही थीं। मुझे इसके बाद खुद पर डाउट होने लगा था।
Also Read: कास्टिंग काउच पर बोलीं सुरवीन चावला- डायरेक्टर देखना चाहता था मेरा क्लीवेज लुक
ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है ऐसा
सुरवीन चावला आगे कहती हैं कि, 'किसी महिला को परिभाषित करने के लिए यह सही मापदंड नहीं हो सकते हैं। ऐसा ज्यादातर महिलाओं के साथ भी होता है। उनकी शक्ल और वजन पर सवाल उठाया जाता है। यह सिर्फ पागलपन है। मुझसे किसी ने बोला था कि आप 56 किलो वजन के साथ आप फिल्मों में काम कैसे कर सकती हैं।'
वेब सीरीज में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरवीन चावला जल्द ही आर माधवान के साथ 'डीकपल्ड' में नजर आने वाली हैं। सुरवीन चावला ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2003 में टीवी के 'कहीं तो होगा' सीरियल से किया था।
सुरवीन चावला को पहचान कसौटी जिंदगी की से मिली थी। साल 2008 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'परमेश पानवाला' में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'हम तुम शबाना', 'अगली', 'हेट स्टोरी 2', 'पार्चड' और शॉर्ट फिल्म 'छूरी' में भी काम किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।