मुंबई. वेट्रन एक्ट्रेस और दिलीप कुमार की वाइफ सायरा बानो 23 अगस्त को अपना 77वां बर्थडे मना रही हैं। सायरा बानो का असली नाम नसीम बानो हैं। उन्होंने साल 1966 में दिलीप कुमार से शादी की थी।
सायरा बानो को एक्टिंग विरासत में मिली थीं। उनकी मम्मी नसीम बानो 30 और 40 के दशक की बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं। वहीं, उनके पिता मिया एहसान उल हक बहुत बड़े प्रोड्यूसर थे। सायरा बानो छोटी थीं तब मात-पिता अलग हो गए थे। सायरा का बचपन लंदन में बीता था। सायरा बानो ने अपने करियर की शुरुआत साल 1961 में फिल्म जंगली से डेब्यू किया। इसके बाद वह पड़ोसन, पूरब और पश्चिम, जमीर जैसी फिल्मों में काम किया।
इतनी करोड़ की हैं मालकिन
सायरा बानो की नेटवर्थ की बात करें तो वह लगभग 600 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार के निधन के बाद उनकी कुल संपत्ति लगभग 627 करोड़ रुपए आंकी गई है। सायरा बानो और दिलीप कुमार मुंबई स्थित जिस आलीशान बंगले में रहते थे उसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए बताई जाती है। ये बंगला मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स में स्थित है।
आठ साल की उम्र में दिलीप कुमार को दिया दिल
सायरा बानो महज आठ साल की उम्र में दिलीप कुमार को दिल दे बैठी थीं। सायरा बानो ने इसी उम्र में ये तय कर लिया था कि वह दिलीप कुमार से शादी करना चाहती हैं। दिलीप कुमार से वह 22 साल छोटी थीं।
सायरा बानो ने दिलीप कुमार के हर मुश्किल वक्त में साथ दिया था। दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया था। सारा बानो ने कहा- 'भगवान ने मुझसे मेरे जीने की वजह छीन ली। साहब के बिना तो मैं किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच पाऊंगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।