मुंबई. हरियाणवी डांसर और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी कई म्यूजिक वीडियोज और स्टेज परफॉर्मेंस कर चुकी हैं। इसके अलावा सपना ने फिल्मों में भी डेब्यू किया है। अब सपना चौधरी ने बताया कि उन्हें छोटे कपड़े पहनने के कारण काम नहीं मिल रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सपना चौधरी ने बताया कि, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो जाएंगे। मैं हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करना चाहती हूं। मैं क्षेत्रीय सिनेमा में काम करती हूं। मुझे इस कारण से अपने टैलेंट को दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। मैं ऐसे कपड़े नहीं पहन सकती, जिसमें मेरा शरीर दिखा। मैं फर्राटेदार अंग्रेजी नहीं बोल सकती। ये मेरे लिए मुश्किल का कारण बन रहा है।'
नहीं मिली डिजाइनर से ड्रेस
सपना चौधरी आगे कहती हैं, 'मैंने देखा है कि मुंबई में, लोग आपसे तभी बात करेंगे जब उन्हें कोई काम होगा। इंडस्ट्री ऐसे लोगों से भरी हुई है जो लगातार आपको जज करते हैं। कई बार ऐसा हुआ कि मेरी पहचान के कारण मुझे डिजाइनर से ड्रेस नहीं मिली। मुझे नहीं पता था कि कितने वक्त तक मैं ऐसे इस इंडस्ट्री में रह सकती हूं। मैं आज जो हूं अपनी परफॉर्मेंस के कारण।'
डांस अभी भी पहला प्यार
सपना चौधरी आखिर में कहती हैं, 'ऐसा नहीं है कि मैं डांस से ऊब गई हूं। डांस मेरा पहला प्यार है, लेकिन अब मैं दूसरी चीजें भी करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुझे कुछ करने को मिलेगा।'
बिग बॉस पर सपना ने कहा, 'लोगों को लगता है कि कंटेस्टेंट्स शो के बाद बड़े सिलेब्रिटी बन जाते हैं। लेकिन, यहां पर ऐसा कोई केस नहीं है। गेम जीतने के लिए आपको घर में अनिश्चित होना पड़ता है। मैंने जैसे खेला वह मेरे काम नहीं आया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।