मुंबई. मिर्जापुर की गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी शर्मा आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं। श्वेता ने फिल्म मसान से डेब्यू किया था। श्वेता कभी एक्ट्रेस नहीं बल्कि वकील बनना चाहती थीं। वहीं, उनके घरवाले चाहते थे कि यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस बने। आज उनके जन्मदिन पर जानें ऐसी आठ बातें जो आप बर्थडे गर्ल के बारे में नहीं जानते हैं।
श्वेता शुरू में वकालत को करियर के रूप में आगे बढ़ाना चाहती थीं। अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त होने के बाद, वह वकालत का एंट्रेंस एग्जाम दिया और उसमें पास भी हुई प्राप्त हुई। इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी ने NIFT से बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री भी हासिल की है। उन्होंने फैशन कम्युनिकेशन में चार साल का कोर्स किया और अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि वह इसके बजाय एक अभिनेत्री बनना चाहती है।
मुन्ना और गुड्डू से पहले हुईं कास्ट
अमेजन प्राइम वीडियो की मिर्जापुर सीरीज में श्वेता त्रिपाठी को गोलू गुप्ता उर्फ गजगामिनी गुप्ता से पहचान मिली है। एक दिलचस्प तथ्य यह है कि श्वेता को वास्तव में अली फजल, जो गुड्डू का किरदार निभा रहे हैं, और दिव्येंदु शर्मा, जो मुन्ना की भूमिका निभाते हैं, से पहले कास्ट किया गया था। श्वेता त्रिपाठी इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे दोनों सीजन में नजर आईं थीं।
गली बॉय के एक्टर से की शादी
श्वेता ने साल 2018 में चैतन्य शर्मा उर्फ रैपर स्लो चीता से शादी की थी। चैतन्य फिल्म गली बॉय में काम कर चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक फ्लाइट में हुई थी। उस वक्त एक स्टेज शो के लिए ट्रैवल कर रहे थे। श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम दोनों किसी दो अन्य अभिनेताओं को रिप्लेस कर रहे थे।'
श्वेता आगे कहती हैं, 'दिल्ली में हम मिले और मुश्किल से ही बात की। वापस जाते समय हम एक दूसरे के बगल में बैठे थे। यह सुबह 5 बजे की उड़ान थी, तो जाहिर तौर पर सोते हुए सफर करने की योजना थी। लेकिन हमने बात करना शुरू कर दिया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।