मुंबई. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के फंक्शन राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में चल रहे हैं। इस शादी में कपल की प्राइवेसी और कोरोना को ध्यान में रखते हुए कड़े नियम बनाए गए हैं। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई शादियों में गेस्ट के लिए सख्त नियम आ चुके हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 नवंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। इटली में हुई इस शादी में मेहमानों और काम कर रहे वेटर्स से भी शादी की थीम और कलर के मुताबिक कपड़े पहनने की रिक्वेस्ट की थी। वहीं, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी के वेन्यू में फोन ले जाने पर सख्त पाबंधियां लगाई हुई थी। इसके अलावा गेस्ट को शादी में निजिता का क्लॉज भी साइन करना पड़ा था।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में इटली में शादी रचाई थी। विरुष्का की शादी में भी गेस्ट से सेलिब्रेशन की कोई भी फोटो क्लिक न करने की रिक्वेस्ट की गई थी। इसके अलावा यहां पर नो फोन पॉलिसी भी थी। शादी के तुरंत बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर सभी रस्मों की फोटो शेयर की थी। वहीं, भारत लौटने के बाद कपल ने दो रिसेप्शन दिए थे।
विक्की -कैट की शादी में ये हैं नियम
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू पर भी गेस्ट को अपना टेस्ट करवाना जरूरी है। फिल्म की शूटिंग के वक्त जैसी सावधानी बरती जा रही है, वैसे ही शादी में बरती जाएगी। एक प्वाइंट के बाद गेस्ट से फोन ले लिया जाएगा।
गेस्ट से रिक्वेस्ट की जाएगी कि वह हर वक्त अपने मास्क को पहने रखें। इसके अलावा वेडिंग प्वाइंट को सैनेटाइज किया जाएगा और साफ-सफाई रखी जाएगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर फंक्शन बाहर खुले में होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।