इन दिनों TVF की वेबसीरीज Aspirants का युवाओं के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। सीरीज में सभी लीड एक्टर्स को ढ़ेरों बधाइयां मिल रहीं हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चित हो रहे 'संदीप भैया' यानि सनी हिंदुजा। बता दें कि संदीप भैया के रोल में नजर आए सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja) मुंबई के रहने वाले हैं। उन्होंने बिट्स पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर एक्टिंग फील्ड में आने को लेकर सनी कहते हैं, 'मुझे बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। मैं बार-बार थियेटर जाता था। मुझे नहीं याद कि मैंने कितनी बार डीडीएलजे देखी है। इसके अलावा गोविंदा, अनिल कपूर, अक्षय कुमार इन सबकी फिल्में मैं देखता रहता था। हालांकि मेरे पिता को एक्टर बनना था पर वो बन नहीं पाए, तो शायद मैंने ऐसा करके उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी।'
फिल्म प्रोडक्शन या ओटीटी प्रोडक्शन में काम करने में क्या अंतर है, इस पर सनी कहते हैं, 'मेरे हिसाब से ऐसा कोई अंतर नहीं है क्योंकि हमारा मकसद किरदार को अच्छी तरह से निभाना होता है, फिर चाहे वो फिल्म के लिए हो या ओटीटी। किसी का स्केल छोटा या बड़ा हो सकता है, लेकिन हमारी परफॉरमेंस छोटी या बड़ी नहीं हो सकती। जैसा कि Aspirants, यूट्यूब का एक शो है, लेकिन हमने इसे ये सोचकर नहीं किया कि यह यूट्यूब पर आएगा। हमने बस पूरी ईमानदारी के साथ किरदार को निभाया था जिसका रिजल्ट आज आप सबके सामने है।'
TVF में अपने रोल को लेकर सनी ने कहा, 'अपूर्व, जो कि डायरेक्टर हैं उन्होंने भौकाल देखी हुई थी। बाकि मेरा एक दोस्त चन्दन (एक्टर) है, जिसने अपूर्व के साथ आम आदमी फैमिली में काम किया हुआ है। फिर दोनों की कुछ बात हुई और अपूर्व मुझसे काफी घुल मिल गए। इसके बाद मैंने स्क्रिप्ट भी पढ़ी जो बेहद खूबसूरती के साथ लिखी गई थी और फिर ऐसे पूरा सिलसिला शुरू हो गया।'
जयदीप अहलावत की झलक
सनी बताते हैं, 'जयदीप मेरा बैचमेट और भाई जैसा है, मुझे जयदीप का कॉल भी आया था। उसने बोला, 'यार लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि मैं भाई हूँ तुम्हारा। मैंने कहा, हां सही है फिर तो। जयदीप तो हरियाणा से हैं ही, इसलिए अगर मैं लोगों को उसके जैसा लग रहा हूं यानी कि मैं सीरीज में हरियाणवी लग पाया हूं और यह मेरे लिए बेहद ख़ुशी की बात है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।