बॉलीवुड में किसी की भी एंट्री आसान नहीं है। तभी तो रणबीर कपूर तक को ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तक ने रिजेक्शन फेस किया है।
बॉलीवुड में किसी की भी एंट्री आसान नहीं है। तभी तो रणबीर कपूर तक को ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तक ने रिजेक्शन फेस किया है।
गली ब्वॉय जैसी फिल्म देने वाले रणवीर सिंह को शैतान और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों से रिजेक्ट किया गया था। दरअसल कोई भी उन पर पैसा नहीं लगाना चाहता था।
बॉलीवुड कि चहेती एक्ट्रेस दीपिका फिल्म बियान्ड द क्लाउड्स के ऑडिशन में रिजेक्ट हुई थीं क्योकि वहां के मेकर्स को वो इम्प्रेस नहीं कर सकीं।
हालांकि रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक फेमस और फाइन एक्टर हैं लेकिन डायरेक्टर मीरा नायर ने अपनी एक फिल्म के लिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
आलिया जब 17 साल की थी तब उन्होंने वेक अप सिड के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्ट हुई थीं।
उरी के लीड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से अपनी काबिलियत साबित की है। राजी और मसान में भी उनका काम खासा सराहा गया। लेकिन कम लोग जानते हैं कि भाग मिल्खा भाग फिल्म के लिए वह ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।