Sonu Sood on Joining Political Party: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर आयकर विभाग के छापे के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक दल उनके सपोर्ट में आ गए थे। सोनू सूद ने अब बताया कि उन्हें दो राजनीतिक पार्टी ने राज्यसभा का टिकट ऑफर किया था। इसके अलावा एक्टर ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को अभी भी अपना हीरो मानते हैं।
TIMES NOW नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोनू सूद ने कहा, 'जब मैंने लोगों की मदद करना शुरू किया तो मुझे एक पार्टी के साथ जोड़ा गया। थोड़ा वक्त बीता तो मेरी पार्टी का रंग बदल दिया गया। इसके बाद तीसरी और अब चौथी पार्टी का बना दिया। मैं हर पार्टी के राज्य में काम करता हूं तो उनसे रिश्ते भी जुड़ते हैं। तारीफ भी मिलती है और मुश्किलें भी आती है पर हम काम करने के बाद निकल जाते हैं।'
'जो हाथ थामेगा, चलता रहूंगा'
सोनू सूद आगे कहते हैं, 'जरूरी नहीं आप किसी राजनीतिक दल से जुड़े हैं तो ही काम होना चाहिए। मैं डेढ़ साल के लिए एजुकेशन पर काम कर रहा हूं। इसके बाद मुझे दिल्ली सरकार से बुलाया आया। उन्होंने कहा कि आप देश का मेंटर अभियान का चेहरा बने। मुझे जिस राज्य और जिस पार्टी से बुलाए मैं आ जाऊंगा अगर आप लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं। मैं मिशन पर निकला हूं, जो हाथ थामेगा, मैं चलता रहूंगा।'
दो बार आया राज्यसभा का ऑफर
सोनू सूद खुलासा करते हुए कहते हैं, 'मुझे दो बार राजनीतिक पार्टी से राज्यसभा का ऑफर आ चुका है। मैंने दोनों दफा हाथ जोड़ें हैं कि मैं इस लायक नहीं हूं। अगर मुझे राजनीति में आना ही होता तो मैं आपके सामने राज्यसभा का सांसद बनकर बैठा होता।'
पीएम मोदी पर सोनू सूद ने कहा, 'मैं अभी भी ऑन रिकॉर्ड कहता हूं कि आई लव मोदी जी। बहुत कमाल के लीडर हैं। मुझे कभी मिले नहीं हैं, अगर कभी मिलेंगे तो भी मैं उनसे यही कहूंगा। मैं किसी की विचारधारा को नहीं पकड़ना चाहता, मैं अपनी विचाराधारा को फॉलो करता हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।