कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है, जिससे दुनियाभर में अब तक करीब 22 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लाख लोग इसकी चपेट में हैं। आम लोगों के साथ- साथ कई नाम हस्तियां भी इस वायरस का शिकार हो चुकी हैं।
अमेरिकी एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को भी कोरोना वायरस हो गया था, वो ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग कर रहे थे। कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों का वहीं इलाज चल रहा था। अब करीब दो हफ्ते बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया से लॉस एंजेलिस लौट आए हैं।
टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी की तस्वीरें सामने आईं हैं जिनमें वो ड्राइविंग करते दिख रहे हैं जबकि रीटा उनके साथ बैठी हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले टॉम ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी थी कि पहली बार कोरोना के लक्षण महसूस करने के दो हफ्ते बाद हम बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि एक ही जगह रहने से ना तो आप यह वायरस किसी दूसरे तक पहुंचा सकते हैं और ना ही किसी दूसरे से खुद में आने दे सकते हैं। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन अगर हम एक दूसरे का ख्याल रखें, जहां हम मदद कर सकते हैं वहां करें और आराम को थोड़ा त्याग दें.. यह समय भी बीत जाएगा।
बता दें कि 12 मार्च को टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि उन्हें और उनकी पत्नी को कोरोना वायरस हो गया है। उन्होंने लिखा था कि मैं और रीटा ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें थकान महसूस हो रही थी। हमें जुखाम और शरीर में दर्द था। रीटा को सर्दी लग रही थी और बुखार भी था, जिसके बाद हमने टेस्ट करवाया और यह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद से दोनों का इलाज चल रहा था और वो डॉक्टर की देखरेख में थे। अब दोनों वापस अमेरिका लौट आए हैं।
मालूम हो कि भारत में भी यह वायरस फैल चुका है और लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस जानलेवा वायरस के चलते कई देशों में लॉकडाउन है, जिनमें इभारत भी शामिल है। भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। इसके साथ ही सरकार से लेकर सेलेब्स तक लगातार जनता से अपील की जा रही है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो वो अपने घरों से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही समय- समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की सलाह भी दी जा रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।