जेम्स कैमरून की 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक तमाम रोमांटिक फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क साबित हुई थी। लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट अभिनीत ये फिल्म काफी हिट रही थी। फिल्म को 20 साल हो गए हैं। रोमांटिक-ड्रामे से भरी ये फिल्म आरएमएस टाइटैनिक के डूबने की सच्ची घटना पर अधारित थी। जैक डावसन और रोज़ डेविट टाइटेनिक यात्रा के दौरान ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे, ये जोड़ा आज भी दिलों पर राज करता है। यदि आप टाइटैनिक फिल्म के हार्ड कोर फैन हैं तो यहां आपके लिए कई ऐसे रेयर फैक्ट जानने के लिए हैं, जो शायद अब तक आप नहीं जानते होंगे।
कैमरून टाइटेनिक जहाज पर मोहित थे और इस जहाज के डूबने के भावनात्मक आपदा की कहानी को दर्शकों के सामने इस फिल्म के जरिये रखा। आरएमएस टाइटैनिक एक ब्रिटिश यात्री लाइनर था जिसमें 2,224 से अधिक यात्री और चालक दल सवार थे। हालांकि, इसके डूबने के कारण 1,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस जहाज के डूबने को सबसे घातक समुद्री आपदाओं में से एक माना गया था। तो आइए इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक और रेयर फैक्ट्स के बारे में बताएं।
टाइटैनिक के ये छिपे हुए रहस्य बहुत सालों बात धीरे-धीरे इंटरव्यूज के जरिये सामने आते गए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।