नई दिल्ली। डायरेक्टर प्रकाश कोवलामुदी ने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और प्रतिभाशाली एक्टर राजकुमार राव को लेकर एक ऐसी फिल्म बनाई है जो दिल में उतरती चली जाती है। अलग अंदाज, अतरंगी लाइटों के बीच फिल्माए गए इसके सीन उत्सुकता जगाते हैं। यही वजह है कि ना तो आप कोई सीन मिस कर पाते हैं और सीट से चिपके रहते हैं। लंबे इंतजार और तमाम विवादों के बाद यह कॉमिडी-थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच गई है।
इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। यह फिल्म लीक से हटकर बनाई गई है। मुख्य किरदार बॉबी यानी कंगना रनौत का है। वह वॉइस ओवर आर्टिस्ट है और जिस किरदार की आवाज वह देती है खुद को उसी के जैसा समझने लगती है। बचपन में हुई एक घटना की वजह से बॉबी यानी कंगना रनौत सायकोसिस जैसे मनोरोग की चपेट में आ जाती हैं। वह अपने साथ काम करने वाले एक शख्स पर हमला कर देती हैं जिसके बाद उन्हें मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया जाता है। कुछ दिन वहां रहने के बाद दवा देकर उसे वापस घर भेज दिया जाता है।
इसके बाद कहानी में केशव यानी राजकुमार राव दाखिल होते हैं। चह अपनी बीवी रीमा (अमायरा दस्तूर) के साथ बॉबी के पड़ोस में रहने आते हैं। बॉबी इन दोनों की लव स्टोरी में घुसने लगती है। इस बीच एक मर्डर होता है और इस मर्डर के इल्जाम में केशव और बॉबी फंस जाते हैं। अब ये मर्डर किसका है? अपराधी कौन है? ये सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
दो घंटे 10 मिनट की यह फिल्म आपको कई बार ठहाके लगाने पर मजबूर करेगी। यकीनन ये फिल्म आपको बोर नहीं करेगी। कंगना रनौत टैलेंट की खान है इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके जैसा कोई नहीं। वहीं राजकुमार राव जिस प्रतिभा के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म में भी उन्होंने उसका बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सतीश कौशिक और जिमी शेरगिल ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।
फिल्म में आखिर तक सस्पेंस बना रहता है और फिर जबरदस्त क्लाइमैक्स आपको रोमांचित कर देता है। अगर आप कंगना रनौत और राजकुमार राव के फैन हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। प्रेम कहानियां देखकर बोर हो चुके हैं और लंबे समय से किसी अच्छी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो ये फिल्म जरूर देखें।
Rating: 3 stars
Review By: Kuldeep Raghav
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।