24 Years of Shaktimaan: 75 लाख रुपए उधार लेकर मुकेश खन्ना ने बनाया था शक्तिमान, इस वजह से आधे में हुआ बंद

24 years of Shaktimaan: देश के पहले सुपरहीरो शो शक्तिमान को 13 सितंबर को 24 साल पूरे हो गए हैं। शक्तिमान सीरियल को बनाने में मुकेश खन्ना के सामने कई मुश्किलें आई। जानिए शक्तिमान से जुड़ी दिलचस्प बातें...

Shaktimaan
Shaktimaan 
मुख्य बातें
  • शक्तिमान सीरियल को 24 साल पूरे हो गए हैं।
  • शक्तिमान का पहला एपिसोड 13 सितंबर 1997 को टेलिकास्ट हुआ था।
  • शक्तिमान के लिए मुकेश खन्ना ने 75 लाख रुपए उधार लिए थे।

मुंबई. भारतीय टीवी का पहला सुपरहीरो शक्तिमान को आज 24 साल पूरे हो चुके हैं। 13 सितंबर 1997 में शक्तिमान का पहला एपिसोड दूरदर्शन पर टेलिकास्ट हुआ था। ये सीरियल साल 2005 तक चलला था। इसके बाद अचानक शक्तिमान को बंद कर दिया गया था। 

उधार मांगकर बनाया था शक्तिमान
मुकेश खन्ना के मुताबिक, 'मेरे पास सीरियल बनाने के लिए पैसे नहीं थे। मेरे अच्छे दोस्त जतिन जानी ने आठ लाख रुपए सीरियल में लगाए थे। मैंने सोचा कि सीरियल में मेहनत मैं कर रहा हूं। आठ लाख रुपए लगाकर वह आदमी 50 फीसदी पार्टनर बन रहा है। मैंने उसे 16 लाख रुपए दिए। इसके बाद मैं अंबू मुरारका के पास गया। मैंने उनसे कहा कि मुझे 75 लाख रुपए चाहिए। उन्होंने बिना ब्याज के पैसा दिया। मैंने दो साल बाद वापस लौटाया।'

Mukesh Khanna confirms Shaktimaan film trilogy, says it will be 'bigger' than Krrish and Ra.One | Bollywood - Hindustan Times

स्टाफ ने लगाया पैसा
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कई बार बजट की कमी के कारण अपने स्टाफ से पैसे मांगकर शो की शूटिंग पूरी की। वहीं, शो के डायरेक्टर दिनकर जानी ने बताया कि सीरियल का नाम पहले आकाश होने वाला था। शो में किरदार ऐसा है जो आकाश से आता है। सीरियल की स्टोरी दिनकर जानी और मुकेश खन्ना ने राजश्री प्रोडक्शन को बताई। हालांकि, राजश्री प्रोडक्शन ने इसे रिजेक्ट कर दिया था।  

7 Shaktimaan Villains We Cant Wait To See On TV More Than The Superhero Himself, On His Comeback

इस वजह से हुआ बंद 
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान बंद करने की असली वजह भी बताई। मुकेश खन्ना के मुताबिक, 'शक्तिमान सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल था। अच्छी टीआरपी भी आ रही थी। शक्तिमान शुरुआत में शनिवार सुबह और मंगलवार रात आता था। इसके लिए मैं दूरदर्शन को तीन लाख 80 हजार रुपए फीस देता था।'

मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, 'शो जैसे ही रविवार को टेलिकास्ट होना शुरू हुआ। इसके लिए मुझे सात लाख 80 हजार रुपए  फीस देनी पड़ी। इसके बावजूद मैंने  शो चलाया। 104 एपिसोड के बाद फीस डेढ़ गुनी बढ़ाकर यानी 10 लाख 80 हजार कर दी। अगली बार वह उसे 16 लाख करने की सोच रहे थे। इसके बाद मुझे नुकसान होने लगा और मैंने शक्तिमान बंद कर दिया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर