मुंबई. भारतीय टीवी का पहला सुपरहीरो शक्तिमान को आज 24 साल पूरे हो चुके हैं। 13 सितंबर 1997 में शक्तिमान का पहला एपिसोड दूरदर्शन पर टेलिकास्ट हुआ था। ये सीरियल साल 2005 तक चलला था। इसके बाद अचानक शक्तिमान को बंद कर दिया गया था।
उधार मांगकर बनाया था शक्तिमान
मुकेश खन्ना के मुताबिक, 'मेरे पास सीरियल बनाने के लिए पैसे नहीं थे। मेरे अच्छे दोस्त जतिन जानी ने आठ लाख रुपए सीरियल में लगाए थे। मैंने सोचा कि सीरियल में मेहनत मैं कर रहा हूं। आठ लाख रुपए लगाकर वह आदमी 50 फीसदी पार्टनर बन रहा है। मैंने उसे 16 लाख रुपए दिए। इसके बाद मैं अंबू मुरारका के पास गया। मैंने उनसे कहा कि मुझे 75 लाख रुपए चाहिए। उन्होंने बिना ब्याज के पैसा दिया। मैंने दो साल बाद वापस लौटाया।'
स्टाफ ने लगाया पैसा
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं कई बार बजट की कमी के कारण अपने स्टाफ से पैसे मांगकर शो की शूटिंग पूरी की। वहीं, शो के डायरेक्टर दिनकर जानी ने बताया कि सीरियल का नाम पहले आकाश होने वाला था। शो में किरदार ऐसा है जो आकाश से आता है। सीरियल की स्टोरी दिनकर जानी और मुकेश खन्ना ने राजश्री प्रोडक्शन को बताई। हालांकि, राजश्री प्रोडक्शन ने इसे रिजेक्ट कर दिया था।
इस वजह से हुआ बंद
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान बंद करने की असली वजह भी बताई। मुकेश खन्ना के मुताबिक, 'शक्तिमान सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल था। अच्छी टीआरपी भी आ रही थी। शक्तिमान शुरुआत में शनिवार सुबह और मंगलवार रात आता था। इसके लिए मैं दूरदर्शन को तीन लाख 80 हजार रुपए फीस देता था।'
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, 'शो जैसे ही रविवार को टेलिकास्ट होना शुरू हुआ। इसके लिए मुझे सात लाख 80 हजार रुपए फीस देनी पड़ी। इसके बावजूद मैंने शो चलाया। 104 एपिसोड के बाद फीस डेढ़ गुनी बढ़ाकर यानी 10 लाख 80 हजार कर दी। अगली बार वह उसे 16 लाख करने की सोच रहे थे। इसके बाद मुझे नुकसान होने लगा और मैंने शक्तिमान बंद कर दिया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।