4 New TV Shows: 4 नए टीवी सीरियल हुए ऑनएयर, अनुपमा सहित TRP टॉप-5 शोज को देंगे टक्कर

TV Shows 4 New going on Air 22 August 2022: 22 अगस्त सोमवार से 4 नए टीवी सीरियल शुरू होने जा रहे हैं, जिनसे अनुपमा के अलावा टीआरपी में टॉप-5 में चल रहे सीरियल्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यहां जानें डिटेल...

4 TV Shows Going on Air 22 August 2022 from AliBaba Dastaan Kabul udti ka naam rajjo to Saavi Ki Savaari and Sanjog TV show they will Compete with Anupama Imlie and GHKKPM
नए टीवी शोज। 
मुख्य बातें
  • 'अनुपमा' TRP के मामले में सबको कड़ी टक्कर दे रहा है।
  • अब 22 अगस्त सोमवार से 4 नए टीवी सीरियल शुरू होने जा रहे हैं।
  • इन शोज से अनुपमा और TRP टॉप-5 शोज को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

4 New TV Shows Going on Air Today: इस साल अब तक कई टीवी शोज ने छोटे पर्दे पर दस्तक दी है। इनमें से कई शोज फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं वहीं कुछ शोज पर ताला लग गया है। अब कुछ और टीवी सितारे अपने फैंस को तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि कई नए टीवी सीरियल्स ऑन एयर होने की कतार में हैं। इन शोज के आने से टीआरपी लिस्ट में खलबली मचना तय है। 'अनुपमा' जैसा कि TRP के मामले में सबको कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि, अगस्त के महीने में कुछ नए सीरियल ने इस शो को जबर्दस्त चुनौती दी है। अब 22 अगस्त सोमवार से 4 नए टीवी सीरियल शुरू होने जा रहे हैं, जिनसे अनुपमा के अलावा टीआरपी में टॉप-5 में चल रहे सीरियल्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। यहां जानें आज से ऑनएयर हो रहे 4 नए टीवी शोज की डिटेल...

सावी की सवारी
कलर्स टीवी पर नया सीरियल सावी की सवारी शुरू होने जा रहा है। इस शो को दश्मि क्रियेशन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया है जो इससे पहले मेरे साईं, श्रद्धा और सबूरी, पुन्य श्लोक अहिल्या बाई जैसे पापुलर शो बना चुका है। अब उनका नया शो सावी की सवारी एक कन्नड़ शो मिथुना राशि का हिंदी रीमेक है। सावी की सवारी में समृध्दि शुक्ला को मुख्य भूमिका में लिया गया है। वह इससे पहले वाइस आर्टिस्ट के रूप में डोरेमान जैसे कार्टून को अपनी आवाज दे चुकी हैं। शो में मेल लीड रोल फरमान हैदर का है जो इससे पहले कसौटी जिंदगी की जैसे हिट सीरियल मे काम कर चुके है। वहीं मानसी श्रीवास्तव शो में निगेटिव रोल प्ले करती दिखाई देंगी। सावी की सवारी सीरियल को कलर्स टीवी पर 22 अगस्त से शाम 6.30 पर प्रसारित किया जायेगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@colorstv)

पढ़ें- अनुपमा-YRKKH से कुंडली भाग्य-GHKKPM तक, इन 7 TV शोज के लेटेस्ट एपिसोड्स में आएंगे सबसे बड़े ट्विस्ट

उड़ती का नाम रज्जो
स्टार प्लस पर जल्द ही एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम उड़ती का नाम रज्जो है। यह सीरियल मुक्ता दत्ता प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। यह प्रोडक्शन हाउस इससे पहले दिव्य दृष्टि, रंग रसिया और संजीवनी जैसे पापुलर सीरियल दे चुका है। इस शो को 22 अगस्त से शाम 7 बजे प्रसारित किया जायेगा। उड़ती का नाम रज्जो में सेलेस्टी बैरागी और राजवीर सिंह लीड रोल में हैं। सेलेस्टी बैरागी इससे पहले असमी सीरियल और मूवी मे काम कर चुकी है। वहीं राजवीर सिंह इससे पहले सूफियाना प्यार मेरा और कुर्बान हुआ जैसे पापुलर सीरियल में काम कर चुके है।

अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल
एक नया शो सब टीवी पर आने वाला है जिसका नाम है अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल। इस शो में अली बाबा की फैंटसी कहानी को छोटे पर्दे पर उतारा जायेगा। इसके प्रोमो में बेहतरीन कंप्यूटर ग्राफिक्स का प्रयोग किया गया है। अली बाबा दास्तान-ऐ-काबुल में मेन लीड के लिये शीजान खान को लिया गया है जो इससे पहले आर्या वेब सीरिज और पवित्र भरोसे का सफर जैसे सीरियल मे काम कर चुके हैं। शो की फीमेल लीड तुनिशा शर्मा हैं जो इससे पहले हीरो गायब मोड आन, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शो मे अभिनय कर चुकी हैं। इसे 16 अगस्त से रात 8 बजे प्रसारित किया जायेगा।

संजोग
रश्मि शर्मा टेली फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया टीवी शो संजोग ऑन एयर के लिए तैयार है। संजोग सीरियल में मुख्य भूमिका में काम्या पंजाबी और शेफाली शर्मा को लिया गया है। काम्या पंजाबी इससे पहले शक्ति अस्तित्व के अहसास की और डोली अरमानो की जैसे हिट सीरियल मे काम कर चुकी है जबकि शैफाली शर्मा इससे पहले तेरे बिन और तुम ऐसे ही रहना जैसे पापुलर सीरियल में अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा संजोग सीरियल में दो बाल कलाकारों हत्वी शर्मा और हैजल शाह को भी लिया गया है। यह दोनों शो में काम्या और शैफाली की बेटी का रोल प्ले करेंगी। इस शो की पूरी कहानी मां और बेटी के बदलते रिश्ते पर आधारित है। संजोग सीरियल को 22 अगस्त से रात 10 बजे प्रसारित किया जायेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर