Aamir Khan to join KBC 14 First Episode: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति सीजन के 14वें सीजन के साथ वापसी करने वाले हैं। कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन साल 2000 में टेलिकास्ट हुआ था। इसके बाद से केवल एक सीजन छोड़कर अमिताभ बच्चन लगातार इसे होस्ट कर रहे हैं। साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में तीन कंटेस्टेंट्स- हिमानी बुंदेला, साहिल अहीरवार और गीता सिंह गौड़ ने एक करोड़ रुपए जीते थे।
अब केबीसी के इस नए सीजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के मंच पर अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन करते नजर आएंगे। आमिर खान (Aamir Khan) ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ शो के पहले एपिसोड में शिरकत करेंगे और हॉटसीट पर बैठे नजर आएंगे।
Also Read: Laal Singh Chaddha: रिलीज हुआ लाल सिंह चड्ढा का गाना 'फिर ना ऐसी रात आएगी', देखें वीडियो
बदले हैं केबीसी 14 के नियम
इस सीजन शो में काफी नई नियम शामिल होने वाले हैं। सोनी टीवी पर जारी केबीसी के नए प्रोमो में दिखाया है कि अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से कहते हैं, 'यदि आप खेले और सही जवाब दिया तो आप साढ़े सात करोड़ रुपए जीत जाएंगे।' कंटेस्टेंट सोच में पड़ जाता है कि आगे खेले कि नहीं। इसके बाद बिग बी आगे कहते हैं, 'वहीं, दुभाग्यवश सवाल का जवाब यदि गलत हुआ तो 75 लाख रुपए आपको जरूर मिलेंगे। इस साल देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर केबीसी में एक नया पड़ाव जुड़ रहा है।'
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।