मुंबई. सीनियर टीवी एक्टर शिव कुमार वर्मा की तबीयत काफी बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद वह घर लौट आए हैं। शिव कुमार की बेटी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के किसी भी सदस्य ने उनकी मदद नहीं की।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शिव कुमार वर्मा की बेटी राजसी वर्मा ने कहा, 'मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ कि टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। हम पहले दिन से मदद की अपील कर रहे थे।'
राजसी आगे कहती हैं, 'कुछ लोगों ने पापा की सेहत पूछने के लिए फोन किया पर किसी ने भी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया। मैंने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को तोड़ा और पांच लाख रुपए का इंतजाम किया।'
छह दिन बाद निकले वेंटिलेटर से
राजसी वर्मा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये दिन कैसे बीते। जब पापा वेंटिलेटर में थे तो मैं बेहद घबराई हुई थी। उन्हें छह दिन बाद वेंटिलेटर से बाहर लाया गया। मेरे भाई से मुझे बिल्कुल भी मदद नहीं मिली।'
वेट्रन एक्टर की बेटी ने कहा, 'मेरे भाई ने हमसे सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है। हालांकि, अटलांटिस हॉस््पिटल को मैंने अपना दुख बताया तो उन्होंने मुझे छोटा सा डिसकाउंट दिया।'
सिंटा ने दिए 50 हजार रुपए
राजसी वर्मा ने पिता की बीमारी पर कहा कि उन्हें फेफड़े से संबंधित रोग था। वहीं, उनकी आर्थिक तंगी तब शुरू हुई जब उन्होंने दो टीवी सीरियल- कहानी तोता मैना की और नादानियां प्रोड्यूस किया। मेरे पिता ने काफी पैसा लगाया पर शो एयर नहीं हुआ।
एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री के एसोसिएशन सिंटा ने 50 हजार रुपए की मदद की। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री वेल्फेयर ट्रस्ट ने 50 हजार रुपए की मदद की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस कुनिका लाल भी मदद के लिए आगे आई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।