मुंबई: पिछले साल अगस्त महीने के आसपास लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अंजलि मेहता की भूमिका निभा रहीं नेहा मेहता ने लोकप्रिय कॉमेडी शो को अलविदा कह दिया था। उनकी जगह सुनैना फौजदार ने ले ली थी। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में, सुनैना ने शो से जुड़े कई विषयों पर बात की है। इसके अलावा बीते समय से अंजलि का रोल करते हुए कौन-कौन सी चुनौतियां आईं इसका भी जवाब दिया, जिसे 12 साल के लिए किसी अन्य अभिनेत्री द्वारा निभाया जा रहा था।
अंजलि के रोल पर बात करते हुए सुनैना ने कहा, 'जब से मुझे अंजलि का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, रिप्लेसमेंट को लेकर सवाल नहीं रुक रहे हैं। मैं शुरू से ही बहुत स्पष्ट थी कि मैं अपने नजरिए से किरदार को लेकर काम करूंगी और इस बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगी कि किसी ने इसे इतने सालों तक इसे कैसे निभाया।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कोई नई एक्ट्रेस नहीं हूं और मैंने इससे पहले कई शो (बेलन वाली बहू, अदालत, एक रिश्ता साझेदारी का में) काम किया है। मुझे खुशी है कि मुझे इस शो का हिस्सा बनने का अवसर मिला और मैं भूमिका में अपना टेस्ट जोड़ सकी। मुझे लगता है कि एक किरदार किसी भी अभिनेता से ऊपर होता है और हमें उसे याद रखना चाहिए। बाकी दर्शकों को यह तय करना है कि वे नई अंजलि भाभी को देखने में कितने सहज हैं।'
पुरानी अंजलि की वापसी पर क्या बोलीं सुनैना?
बीटी से बात करते हुए जब सुनैना से इस बारे में पूछा गया कि इससे पहले लंबे समय तक अंजलि का रोल करने वाली नेहा मेहता ने शो पर वापसी की इच्छा जताई है तो एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं 8 महीने से अंजलि का रोल कर रही हूं और अगर नेहा मेहता शो में वापस आना चाहती हैं तो इस बारे में फैसला प्रोड्यूसर असित मोदी ही ले सकते हैं।'
क्या दयाबेन की होगी वापसी?
दर्शकों की पसंदीदा दयाबेन का रोल करने वालीं दिशा वकानी की वापसी को लेकर सवाल पूछे जाने पर एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने कहा कि यह फैसला प्रोड्यूसरों पर है कि कौन दयाबेन का किरदार आगे निभाने वाला है, इस बारे में एक्टर्स को ज्यादा कुछ पता नहीं होता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।