टीवी सीरियल पांड्या स्टोर के अभिनेता अक्षय खरोदिया ने शादी कर ली है। अक्षय खरोदिया अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दिव्या पुनेथा के साथ बीती रात (19 जून) को परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए हैं। अक्षय खरोदिया और दिव्या पुनेथा की शादी सिर्फ 10 लोगों के मौजूदगी में हुई। ये एक बेहद इंटीमेट वेडिंग थी जो कि देहरादून में अक्षय की गर्लफ्रेंड के घर पर हुई।
कोरोना महामारी के वजह से अभिनेता पिछले लंबे वक्त से शादी को टाल रहे थे, लेकिन अब कपल ने अपने परिवार की मौजूदगी में ही शादी कर ली है। टीवी एक्टर अक्षय खरोदिया और दिव्या पुनेथा की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गईं। फोटो अभिनेता अक्षय वाइट कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे हैं वहीं उनकी वाइफ दिव्या पुनेथा ने पिंक कलर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाली लहंगा चुना है। कपल एक-दूसरे के लुक को कॉम्प्लीमेंट करना दिख रहा है।
अक्षय खरोदिया ने बताया, 'शादी शानदार रही। यह मेरी उम्मीदों से परे था। मेरे परिवार, दिव्या के परिवार ने खूब एन्जॉय किया। शादी में सिर्फ 10 लोग थे, मेरी तरफ से 5 और मेरी गर्लफ्रेंड की तरफ से 5 लोग थे। यह एक प्राइवेट शादी थी। हमने पारंपरिक भारतीय शादी की है। देहरादून में बारिश हो रही थी लेकिन सौभाग्य से जब मैं अपनी बारात के साथ आगे बढ़ने वाला था, तो रुक गई थी।'
अपनी शादी की रस्मों को यादगार बनाने के लिए अक्षय और दिव्या ने अपनी-अपनी मन्नतें लिखीं। एक्टर ने बताया, 'हमने अपनी शादी के लिए कुछ खास किया। हमने पहले ही अपनी शादी की कसमें लिख दी थीं और हम पहले उस पर सहमत हो गए थे। ऐसा लगा कि हम लड़ाई नहीं करेंगे और हम एक साथ स्थिति को संतुलित करेंगे।'
'शादी में दो यादगार पल रहे। पहला वह पल था जब मैंने दिव्या को देखा था। मैं उस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था इसलिए यह मेरे लिए खास था। दूसरा जब हम सबके सामने और पंडित जी के सामने शादी के फेरे ले रहे थे। हम पंडित जी के साथ मंत्र और मन्नत दोहरा रहे थे। वे सबसे खास और यादगार पल थे।'
अक्षय को शादी के लिए सिर्फ 7 दिन की छुट्टी मिली है। वो शादी के तुरंत बाद पांड्या स्टोर की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे और अभी हनीमून का कोई प्लान नहीं। अक्षय बताते हैं, 'मुझे छुट्टियां नहीं मिल रही हैं क्योंकि मैं एक डेली सोप का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि आपको शादी के बाद अपने साथी के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेना चाहिए, लेकिन काम भी एक प्राथमिकता है, इसलिए मैं 7 दिनों के भीतर काम फिर से शुरू कर दूंगा। इन 7 दिनों के दौरान मुझे सब कुछ मैनेज करना होगा। मुझे लगता है कि अगर अगले महीने स्थिति बेहतर होती है तो हम हनीमून के लिए जाएंगे। वो एक डॉक्टर है और अभी उत्तराखंड में ड्यूटी पर है। इसलिए मैं नहीं चाहता चीजों को जोखिम में डाला जाए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।