गैर फिल्मी बैकग्राउंड से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले अमन वर्मा अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अमन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 के पचपन खम्बे से किया था। इस शो में उनके अपोजिट मीता वशिष्ठ नजर आई थी। लेकिन अमन को छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के शो खुल जा सिम सिम से मिली। इसके बाद वह एकता कपूर के लोकप्रिय शो कुमकुम और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आए। इस शो ने अमन वर्मा के करियर में चार चांद लगा दिया।
विभिन्न टीवी शो में अपने लोकप्रिय अभिनय कौशल का प्रदर्शन करने के अलावा बागबान अभिनेता अमन ने कई रियलिटी शो में भी मेजबानी की। दरअसल अमन ने बिगबॉस के नौवें सीजन मे भी भाग लिया था। शो से एलिमिनेट होने से पहले वो 42 दिनों तक बिग बॉस के घर में रहे थे। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिगबॉस किसी के करियर में मदद नहीं करता है।
इस दौरान अभिनेता ने बताया बिगबॉस किसी का करियर नहीं बनाता। अभिनेता ने कहा कि भले ही आप बिगबॉस के विजेता बन जाएं लेकिन शो के 6 महीने बाद ही अगला सीजन आने पर आपको भुला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गलत है कि बिगबॉस किसी का करियर बनाता है, बिगबॉस किसी का करियर नहीं बनाता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।