Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के एक्टर की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, इंडिया छोड़ विदेश में हो चुके हैं शिफ्ट

Amit Sarin COVID-19 positive: अमित सरीन के पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अमित की पत्नी विनेश और उनके दो बच्चों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है...

Amit Sarin TV Actor And his family test positive for COVID-19
फैमिली के साथ अमित सरीन। 
मुख्य बातें
  • अभिनेता अमित सरीन इन दिनों टाइगर हार्ट नाम की एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
  • अब खबर है कि अमित सरीन और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है।
  • अमित की पत्नी विनेश और उनके दो बच्चों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है।

टेलीविजन अभिनेता अमित सरीन कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कुछ साल पहले लॉस एंजिल्स शिफ्ट हुए अमित सरीन के पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अमित की पत्नी विनेश और उनके दो बच्चों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमित सरीन को क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पवित्र रिश्ता, निशा और उसके कजिन में निभाई गई अहम भूमिका के लिए जाना जाता है। दुनियाभर में अमित की बड़ी फैन फॉलोविंग है। 

अभिनेता अमित सरीन इन दिनों टाइगर हार्ट नाम की एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। अमित ने एक इंटरव्यू में बताया, 'अब छह दिन हो गए हैं विनेश, बच्चों और मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। मानसिक रूप से यह शुरू में एक झटका था, लेकिन अच्छी बात यह थी कि ये सिर्फ शुरुआती स्टेज रही।'

अमित सरीन ने कोरोना टेस्ट से गुजर रहे सभी लोगों के लिए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'हां पहली बार में पॉजिटिव आना एक अच्छा अहसास नहीं था, लेकिन हम सभी ठीक हैं और इससे निपट रहे हैं। मुझे अपने बच्चों पर गर्व है, उनकी मुस्कान और रोना, यह सब हमारे लिए इमोशनल है। खुश रहें, ध्यान रखें। सभी दिशा-निर्देशों का ध्यान से पालन करें, आप सभी को प्यार।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@amitsarinofficial)

ऐसे कर रहे कोरोना से डील
एक्टर अमित ने बताया, 'हमने तुरंत विटामिन सी, डी और जिंक का सेवन बढ़ा दिया है। हम बहुत सारा पानी और ताजा शाकाहारी खाना खा कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से इस वायरस को दूर करने में हमारी मदद करेगा। हालांकि हमने बिना दवाओं के स्वाभाविक रूप से एंटीबॉडी विकसित किए हैं। हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं और मास्क पहन रहे हैं। नियमित रूप से हाथ धो रहे हैं और सामाजिक दूरी बनाए हैं जब तक टीकाकरण नहीं हो जाता।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर