KBC 12: अंकिता सिंह ने 25 लाख रुपये के इस सवाल पर छोड़ा केबीसी, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर पहुंचीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली अंकिता सिंह। अंकिता ने 25 लाख रुपये के सवाल पर शो छोड़ दिया, क्या आप जानते हैं उसका सही जवाब?

Ankita Singh and Amitabh Bachchan
Ankita Singh and Amitabh Bachchan  
मुख्य बातें
  • केबीसी 12 में अंकिता सिंह ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपये
  • 25 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं अंकिता सिंह
  • क्या आप जानते हैं 25 लाख रुपये के इस सवाल का सही जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति 12 में हॉट सीट पर पहुंचीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली अंकिता सिंह। अंकिता शो से 12.50 लाख रुपये जीतकर गईं। शो में उनसे 25 लाख रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया वो उसका जवाब नहीं जानती थीं जिसके चलते उन्होंने शो को क्विट कर दिया।

25 लाख रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया वो था:- 

भारत में एफ 16 फॉल्कन लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पहले भारतीय गैर फौजी व्यक्ति यानी सिविलियन कौन थे?

A. जे आर डी टाटा
B. रतन टाटा
C. राजीव गांधी
D. राजेश पायलट

अंकिता के पास कोई लाइफ लाइन नहीं थी और वो इस सवाल का जवाब नहीं जानती थीं और उन्होंने शो क्विट किया। इस सवाल का सही जवाब है B. रतन टाटा।

12 लाख 50 हजार रुपये के लिए अंकिता से जो सवाल पूछा गया वो था। 

2020 महिला टी-20 विश्व कप में ,भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी कौन हैं?

A. राधा यादव
B. दीप्ति शर्मा
C. पूनम यादव
D. शिखा पांडे

कोई लाइफलाइन नहीं होने के चलते अंकिता ने बहुत विचार कर इसका जवाब दिया C. पूनम यादव, जो कि सही जवाब था। इस जवाब ने अंकिता को 12 लाख 50 हजार रुपये जिताए।

इससे पहले अंकिता से 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए अंकिता से जो सवाल पूछा गया वो था:

अपने करियर सी. राजागोपालाचारी इनमें से कौन सा पद कभी भी नहीं ग्रहण किया था

A. मद्रास के प्रधानमंत्री
B. भारत के गवर्नर जनरल
C. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
D. भारत के उप राष्ट्रपति

अंकिता के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी और उन्होंने जो जवाब दिया वो था D. भारत के उप राष्ट्रपति। जो कि सही जवाब था।

कौन हैं अंकिता सिंह

केबीसी में हॉट सीट पर पहुंचीं अंकिता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एसिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। अंकिता ने शो में बताया कि उनके परिवार को आर्थिक सपोर्ट की जरूरत थी जिसके चलते उन्होंने बहुत कम उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि उनके माता- पिता की शादी एक अब्यूजिव मैरिज थी। सात साल की छोटी उम्र से ही उन्होंने अपने घर में लड़ाई- झगड़े होते देखे। उनके पिता की कई गलत आदतों के चलते उनके घर में परेशानी रहती थी और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था। अंकिता शादी नहीं करना चाहती थीं लेकिन उन्हें अपने सहकर्मी ऋषभ से प्यार हो गया और जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर