Ashneer Grover Hire Salman Khan for ad: शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में पॉपुलैरिटी पाने वाले अशनीर ग्रोवर ने एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में उनको एक निजी विश्वविद्यालय में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने इस बारे में बात की। अशनीर ग्रोवर ने बताया कि व्यवसाय कैसे कार्य करते हैं और बिजनेस शुरू करते समय किन बातों पर विचार किया जाना चाहिए। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल करने का फैसला किया, लेकिन उनके पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था।
2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया। कोई सोच भी नहीं सकता था। तब मैं एक छोटी कंपनी में था, मुझे ओवरनाइट ट्रस्ट जनरेट करना था, तो मुझे लगा की मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं।' अशनीर ग्रोवर ने बताया, 'मेरे पास बैंक मैं पूरे 100 करोड़ रुपए पड़े थे जिससे मुझसे पूरा बिजनेस करना था।' उन्होंने आगे बताया कि सीमित संसाधनों के साथ भी उन्होंने सलमान से संपर्क करने के विचार के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया। अशनीर ग्रोवर ने सलमान के मैनेजर से संपर्क किया, जिन्होंने 7.5 करोड़ रुपये मांगे।
पढ़ें- कटरीना कैफ का ऐसे हो रहा बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें पार्टी की शानदार तस्वीरें
इस दौरान अशनीर ग्रोवर इस राशि का भी भुगतान नहीं कर सकते थे। ऐसे में अशनीर ग्रोवर ने सलमान से अपनी फीस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा, 'अब सलमान की टीम को अप्रोच किया तो वो बोले की 7.5 करोड़ लगेंगे। मैंने कैलकुलेशन की कि इसे 7.5 से दूंगा, 1-2 करोड़ की ऐड बनेंगी, फिर चलनी भी तो है टीवी पर तो मुझे 20 करोड़ का पंगा है। 100 करोड़ मेरी जेब में पड़े हैं। अगला दौर होगा नहीं होगा मुढे नहीं पता, लेकिन मैंने वो लिया पंगा और मैं सलमान को बोला काम करदे भाई, तो वो 4.5 में मान गया।'
अशनीर ग्रोवर ने यह भी कहा कि 'एक समय में तो सलमान खान का मैनेजर मुझे बोलने लगा की। सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या, मतलब कितनी मंडवाली करोगे, मैंने बोला है ही पैसे नहीं दे सकता हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।