एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की वाइस प्रेसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता कोरोना वायरस पीड़ित पाई गई हैं। पिछले सप्ताह तनुश्री का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद पहले तनुश्री दासगुप्ता को घर में ही क्वारंटाइन किया गया और अब 4 जुलाई को उन्हें मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक एकता कपूर की खास तनुश्री दासगुप्ता को ऑक्सीजन की जरूरत थी। इसी वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।
तनुश्री दासगुप्ता की मां पहले कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं। हल्के लक्षणों की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं लगी। बालाजी टेलीफिल्म्स की वाइस प्रेसिडेंट तनुश्री दासगुप्ता बताती हैं, 'मुझे शनिवार रात अस्पताल लाया गया जब मेरा ऑक्सीजन लेवल बिल्कुल ही खत्म हो गया था। डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट किया और मुझे भर्ती होने की सलाह दी, ताकि मुझे मोनीटर किया जा सके। इससे पहले मैं अपनी मां के साथ घर पर थी, जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं थी। उनको होम क्वारंटाइन किया गया था और वो ठीक भी हो रही थीं।'
एकता कपूर की करीबी तनुश्री दासगुप्ता ने बताया, 'मुझे लगता है कि मैं एक गहरे तनाव में थी। यहां का स्टाफ मुझे वापस स्वास्थ्य होने में मदद करने में बेहद मददगार रहा। मुझे अभी भी ब्रोंकाइटिस के कारण खांसी है और उसी के लिए इलाज किया जा रहा है। हां, यह कुछ दिनों के लिए डरावना था, लेकिन अगर आप अच्छे हाथों में हैं तो कोई डर नहीं है। हम सभी ठीक हो रहे हैं और मैं जल्द ही घर वापस आऊंगी।'
कसौटी जिंदगी की-2 की रोकी गई शूटिंग
आपको बता दें, एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी शो कसौटी जिंदगी की-2 में काम कर रहे एक्टर पार्थ समथान भी कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। रविवार को कसौटी जिंदगी-2 के अनुराग का किरदार निभा रहे पार्थ का कोरोना वायरस परीक्षण सकारात्मक पाया गया है जिसके बाद शो की शूटिंग रोक दी गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।