Balika Vadhu 2 Serial: बालिका वधु 2 में होगी नए किरादार की एंट्री, नई दादीसा बनेंगी Ketki Dave

Ketki Dave on Balika Vadhu 2: टीवी सीरियल बालिका वधु में जल्द ही क्योंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस केतकी दवे की एंट्री होने जा रही हैं। जानिए कैसा होगा केतकी दवे का रोल...

Balika Vadhu 2, Ketki Dave,  Balika vadhu 2 Actress ketki Dave, बालिका वधु, केतकी दवे
Balika Vadhu 2, Ketki Dave 
मुख्य बातें
  • बालिका वधु सीजन 2 में नए किरदार की एंट्री होने जा रही हैं।
  • क्योंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस केतकी दवे बालिका वधु 2 में नजर आएंगी।
  • केतकी दवे टीवी के अलावा बॉलीवुड और गुजराती फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

मुंबई. टीवी सीरियल बालिका वधु के दूसरे सीजन को भी काफी प्यार मिल रहा है। कलर्स टीवी के इस शो में अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस केतकी दवे की एंट्री होने जा रही हैं। 

बालिक वधु के पहला सीजन की कहानी राजस्थानी परिवार पर आधारित थी। वहीं, दूसरे सीजन की कहानी के बैकग्राउंड में गुजराती परिवार है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गुजराती एक्ट्रेस केतकी दवे बालिक वधु में नजर आएंगी। केतकी दवे टीवी सीरियल में दादी का रोल निभाने वाली हैं। शो में वंश सयानी और श्रेया पटेल लीड रोल में हैं। 

ketki dave: Ketki Dave's emphatic act on Gujarati telly - Times of India

इन सीरियल में कर चुकी हैं काम 
केतकी दवे ने साल 2001 में एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दक्षा विरानी का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा केतकी साल 2008 में टीवी सीरियल मधुबाला- एक इश्क, एक जुनून में सीमा मिश्रा का निगेटिव रोल भी निभा चुकी हैं।  इसके अलावा वह फिल्म आमदनी अट्ठन्नी, खर्चा रुपया में नजर आई थीं। केतकी दने ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की सास का रोल निभाना चाहती थीं। 

Ketki Dave: Actors are often taken for granted - Times of India

वास्तविक घटना से मिली प्रेरणा
बालिका वधु की कहानी असल जिंदगी से प्रभावित है। सीरियल के लेखक पूर्णेंदु शेखर ने खुद इसके बारे में बताया है। पूर्णेंदु के मुताबिक, 'मैं मूल रूप से राजस्थान से हूं, और मुझे 'बालिका वधू 2' की कहानी के लिए प्रेरणा मेरे अपने परिवार में हुई कुछ वास्तविक जीवन की घटनाओं से मिली है।' 

पूर्णेंदु शेखर आगे कहते हैं, 'राजस्थान से होने के कारण, मैं राज्य के बारे में सब कुछ जानता हूं, जिसमें छोटी-छोटी जगहें भी शामिल हैं, लेकिन मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर