कॉमेडियन-अभिनेता बलराज स्याल ने अचानक से शादी कर अपने फैन्स को चौंका दिया है। जी हां, बलराज स्याल अब मैरिड मैन बन चुके हैं। खबर है कि बलराज स्याल सिंगर दीप्ति तुली के साथ 7 अगस्त को शादी कर ली है, दोनों ने जालंधर में सात फेरे लिए। दिलचस्प बात यह है कि बलराज स्याल ने अपनी ड्रीम गर्ल की तलाश पूरी दुनिया में की, यहां तक कि वो शहनाज गिल के स्वयंवर में भी सही लड़की की तलाश के लिए पहुंचे थे। हालांकि बलराज स्याल को दिल जिस पर आया दीप्ति तुली वो महज कॉमेडियन के घर से 15 मिनट की दूरी पर रहती हैं।
ऐसे हुई बलराज स्याल-दीप्ति तुली की पहली मुलाकात
बलराज स्याल ने हाल ही में उनकी और दीप्ति तुली की मुलाकात कैसे हुई? इस बारे में जानकारी दी है। बलराज ने बताया, 'हम पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में एक शूटिंग के दौरान मिले थे। मैं एक शो होस्ट कर रहा था, जबकि वह अपने बैंड के साथ इसमें परफॉर्म कर रही थीं। मैं उनको एकदम से पसंद करने लगा, लेकिन मुझे लगता था कि वह मुझे पसंद नहीं करती हैं नहीं तो मेरे मैसेजेस का जवाब जरूर देतीं (हंसते हुए!)। बाद में, मैं फियर फैक्टर: 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के लिए गया और उसे टेक्स्टिंग करता रहा, लेकिन वो प्रतिक्रिया नहीं मिली।'
'मैं जब तुर्की और ग्रीस गया था तब हमारे बीच लंबी बातचीत होने लगी। लौटने के बाद मैं उनसे एक-दो बार मिला, और गोवा वेकेशन के दौरान अपने जन्मदिन (26 जनवरी) पर उनको शादी के लिए प्रपोज कर दिया। वो एकदम ये सुनकर हैरान रह गई और तुरंत जवाब नहीं दिया।'
कब दीप्ति तुली ने कहा बलराज स्याल को हां
बलराज स्याल ने बताया, 'मैं टीवी शो मुझसे शादी करोगे करने चला गया। बाहर आने के बाद, मैंने उससे शादी के बारे में फिर से बात की और वो मान गई। मार्च में लॉकडाउन से कुछ दिन पहले हमारे परिवारों की मुलाकात हुई और हमारी कुंडली भी मिलाई गईं। दिलचस्प बात यह है वो जालंधर में मेरे घर से 15 मिनट की दूरी पर ही रहती है। वो फासला कवर करने में इतना टाइम लग गया। यह मेरे लिए एक आसान निर्णय था। वह मेरी चुप्पी को समझती है। जिस तरह से उन्होंने मेरा ख्याल रखा, जब मैं अपने जन्मदिन पर बीमार पड़ गया था तो मेरे लिए ये बात और कंफर्म हो गई।'
30 लोग ही बने बलराज स्याल की शादी में गेस्ट
लॉकडाउन के शुरुआती महीनों में बलराज स्याल सुरक्षा के कारण एक सोशल शादी नहीं करना चाहते थे। तब उन्होंने रजिस्टर्ड शादी का फैसला किया था लेकिन अग्नि के सामने फेरे लेना जरुरी था। ऐसे में बलराज और दीप्ति के माता-पिता ने शादी की तारीख तय की। बलराज बताते हैं, 'हम केवल 30 लोगों को ही इनवाइट कर सकते थे। मेरा बड़ा फ्रेंड्स सर्किल है और सभी को बुलाना संभव नहीं था। इसलिए स्थितियां नॉर्मल होने पर मेरा बड़ा रिसेप्शन करने का प्लान है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।