'शराब ना सिगरेट ना ही 7 साल में कभी बीमार देखा', आसिफ शेख ने बताया- 10 दिन पहले ही दीपेश भान ने कराया था हेल्थ चेकअप

Aasif Sheikh reveals Deepesh Bhan never had alcohol and cigarettes: दीपेश भान के बारे में आसिफ शेख ने बताया, 'वह जिमिंग और रनिंग बहुत ज्यादा करते हैं। यहां तक कि वो हर रोज 3 घंटे जिम में बिताते थे। मैंने उनसे यह भी कहा था कि 40 के बाद थोड़ा धीमा होना पड़ता है।'

Deepesh Bhan death shocked Aasif Sheikh reveals he never had alcohol and cigarettes his
आसिफ शेख और दीपेश भान। 
मुख्य बातें
  • दीपेश भान उर्फ मलखान नहीं रहे हैं।
  • दीपेश के आकस्मिक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है।
  • आसिफ शेख ने बताया कि दीपेश का 10 दिन पहले ही हेल्थ चेकअप हुआ था।

Deepesh Bhan never had alcohol and cigarettes: भाबी जी घर पर हैं के अभिनेता आसिफ शेख को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके को-स्टार दीपेश भान उर्फ मलखान नहीं रहे हैं। दीपेश के आकस्मिक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। अनुभवी अभिनेता ने खुलासा किया कि दीपेश की आंखों से खून बह रहे थे जब वह सुबह (23 जुलाई) को तड़के गिर गए थे। आसिफ ने आगे बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि रोहिताश्व उनके साथ शरारत कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि दीपेश का निधन हो गया।

आसिफ शेख ने बताया, 'सुबह मैं अपनी कार में बैठा था और शूटिंग के लिए निकलने वाला था। तभी मुझे रोहिताश्व गौर का फोन आया और उसने मुझे बताया कि बुरी खबर है। मुझे पहले लगा कि वह मेरे साथ शरारत कर रहा है और मैंने उसे चुप रहने के लिए कहा। लेकिन फिर उसने मुझसे कहा कि यह सच है दीपेश अब नहीं रहा...। मेरा पूरा शरीर कांप रहा था। मैं हिल नहीं पा रहा था और ना ही कुछ सोच सकता था। यह वास्तव में अविश्वसनीय है कि वास्तव में क्या हुआ है...। हमें आज शूटिंग करनी थी, मैं जाने वाला था और उसके पास दोपहर 1 बजे का समय था। आमतौर पर, उसके पास सुबह का समय होता है, लेकिन आज दोपहर का टाइम था...। उसने शूटिंग पर जाने से पहले सुबह 7 बजे क्रिकेट खेलने जाने का सोचा...। इससे पता चलता है कि जीवन बहुत अप्रत्याशित है।'

पढ़ें- 'शमशेरा' की जबरदस्त कमाई दूसरे दिन भी रही बरकरार, कमाए इतने करोड़

दीपेश के अस्वस्थ होने या किसी अन्य बीमारी पर, दिग्गज अभिनेता ने बताया, 'वह जिमिंग और रनिंग काफी करते थे। मैंने उनसे यह भी कहा था कि 40 के बाद थोड़ा धीमा होना पड़ता है। अपने आपको अधिक परिश्रम ना कराएं....। वह बहुत ही फिट आदमी थे, बीच में उन्होंने वजन बढ़ा लिया था। मैंने उन्हें वजन नियंत्रित करने और डाइट पर नियंत्रण रखने के लिए कहा। लेकिन उनके पास यह साबित करने का एक बिंदु था कि मैं 3 घंटे जिमिंग करता हूं और मेरी पत्नी शहर में नहीं है। मैं उसे हमेशा कहता था कि वह इतनी देर तक एक्सरसाइज ना करे। वह मुझसे कहता था कि वह रात में खाना छोड़ देगा।'

Deepesh Bhan Personalized Video Shoutout Messages | Tring India

उन्होंने आगे बताया, 'उनकी मौत ब्रेन हैमरेज से हुई। क्योंकि उनकी आंखों से खून बह रहा था। जब आप सुबह उठते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर लो होता है और अचानक वर्कआउट करने के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने छह गेंदें फेंकी। एक पूरा ओवर और उसके बाद, जब वह अपनी टोपी लेने के लिए नीचे झुका, तो गिर गया। उनको अस्पताल ले गए, जो कि घर से 5 मिनट की दूरी पर था, वो वहां तक नहीं पहुंच सका, जब तक वह पहुंचा डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।'

Aasif Sheikh biography at Indya101.com
शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभाने वाले आसिफ, दीपेश की प्रशंसा करते हुए बताया, 'मैं उनकी पत्नी, उनके बच्चे से मिला। वे यहां मुंबई में हैं। उनकी साढ़े तीन साल पहले शादी हुई थी। सिर्फ 18 महीने का एक बेटा है। वह इतना खुशहाल शादीशुदा आदमी था। वह बताता था कि जब मेरी पत्नी खाना बनाती है तो मैं अपने बेटे के साथ खेलता हूं। वह एक पारिवारिक व्यक्ति था। उसने कभी शराब, सिगरेट और कोई भी अन्य पदार्थ नहीं पिया था। वह बहुत साफ-सुथरा लड़का था। हम सभी सदमे में हैं कि यह कैसे हुआ। उसे ये कैसे हो सकता है, वह फिट था, अगर कोई बीमार है या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं तो समझ सकते हैं लेकिन वह बिल्कुल ठीक था। उसके साथ काम करने के पिछले साढ़े सात सालों में, मैंने उन्हें कभी अस्वस्थ भी नहीं देखा। यह बहुत चौंकाने वाला है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर