मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी भव्य गांधी आज 24 साल के हो गए हैं। भव्य ने साल 2008 से लेकर साल 2017 तक टीपेंद्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू का किरदार निभाया था।
भव्य गांधी का जन्म एक गुजराती-जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता विनोद गांधी एक बिजनेसमैन थे। वहीं, उनकी मम्मी यशोधा गांधी एक हाउसवाइफ हैं। तारक मेहता में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह और भव्य गांधी कजिन भाई हैं। टीवी सीरियल के अलावा भव्य गांधी ने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म स्ट्राइकर से की थी।
इस वजह से छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा
भव्य गांधी ने साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह दिया था। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि, 'मैंने पिछले सालों में हमेशा सपोर्ट करता रहा। उन्होंने हमें बिना बताए गुजराती फिल्म साइन कर ली। मैंने उस दौरान भी कोई दखल नहीं दिया है। हमें रिपब्लिक डे का स्पेशल एपिसोड शूट करना था, वहां भव्य की जरूरत थी लेकिन, उन्होंने शूट करने से इंकार कर दिया।'
पिता की हुई थी मौत
भव्य गांधी के पिता की इस साल कोरोना के कारण मौत हो गई थी। भव्य गांधी की मम्मी यशोधा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे एक दोस्त ने गोरेगांव के एक छोटे से अस्पताल में आईसीयू बेड का इंतजाम किया।'
भव्य की मम्मी आगे कहती हैं, 'मेरा बड़ा बेटा और बहू भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। दोनों आइसोलेशन में रहे। मैं घर में देखभाल कर रही थीं और भव्य अकेले सारे इंतजाम कर रहा था।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।