मुंबई. बिग बॉस 14 में कविता कौशिक बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुई हैं। घर में एंट्री लेते ही वह कैप्टन भी बन गई हैं। कविता ने बताया कि उन्हें हर सीजन बिग बॉस ऑफर होता रहा है। कविता ने कहा है कि वह घर के अंदर रिश्ते बनाने के लिए नहीं गईं हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कविता कौशिक ने कहा, 'मुझे हर सीजन बिग बॉस ऑफर होता आया है, लेकिन मैं शो को ऑफर को ठुकराते आई हूं। मैं अपने काम में उलझी हुई थीं, इस कारण इसे मना किया।
कविता आगे कहती हैं, 'साल 2020 में कई चीजें पहली बार हुई है। हम घर में सात महीने तक बंद रहे हैं। मैंने इस शो करने के फायदों के बारे में सोचा। बिग बॉस में कंफर्ट जोन से बाहर है। इस कारण मैं परेशान हूं कि कैसे इतने महीनों तक घर के अंदर रहूंगी।'
बिग बॉस है शादी का लड्डू
कविता कौशिक ने कहा कि, 'इस साल महमारी के कारण कई लोग संघर्ष कर रहे हैं। नौकरियां जा रही है। आर्थिक परेशानियों के कारण लोग प्रोफेशन बदल रह हैं। ऐसे में मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहत थीं। बिग बॉस शादी का लड्डू है जो खाए वो पछताए, जो न खाए वह भी पछताए।'
बकौल कविता कौशिक, 'बिग बॉस में मैं दोस्ती करने नहीं जा रही हूं और न ही रिश्ते बनाने के लिए। मेरा एक ही बेस्ट फ्रेंड हैं, वह हैं मेरे पति रोनित बिस्वास। मुझे विवादों से डर नहीं लगता। मैं यारियां या फिर आओ बहन चुगली करें करने नहीं जा रही हूं। मैं असल जिंदगी में भी ऐसा नहीं करती हूं।'
पति ने कहा, 'ट्रॉफी जीतकर आना'
कविता ने कहा कि, 'बिग बॉस किसी भी कीमत पर अपने पति रोनित बिस्वास के लिए जीतना चाहती हूं। रोनित काफी एक्साइटेड थे और उन्होंने मुझसे कहा कि जीत कर आना। मैं शो से पहले जब क्वारंटाइन होने के लिए जा रही थीं तब उन्होंने मुझसे कहा था कि ट्रॉफी लाना'
कविता आखिरी में कहती हैं, 'मुझे रुबीना का खेल अच्छा लग रहा है। मुझे पता नहीं क्यों लग रहा है कि लोग सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी कर रहे हैं, क्योंकि वह पिछला सीजन जीता है। इसके अलावा कई लोग पिछले सीजन को कॉपी कर रहे हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।