मुंबई. बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस और आउटफिट के लिए चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद ने बताया कि किस तरह प्नोड्यूसर ने लेस्बियन सीन शूट करवाया था।
ई टाइम्स से बातचीत में उर्फी जावेद ने बताया कि, 'मुझसे कहा कि मेरा वेब सीरीज में बड़ा रोल है। इस वेब सीरीज में सब कुछ सांकेतिक होगा। जब मैं सेट पर पहुंची तो कुछ भी सांकेतिक नहीं था। एक सीन में मेरे को-एक्टर को मुझे हर जगह से छूना था। हालांकि, जो सीन मुझे बताया गया उसमें उसे मुझे केवल देखना था। प्रोड्यूसर ने एक्टर से मेरी टांग छूने के लिए कहा।'

उर्फी जावेद ने कहा, 'मैं रो रही थीं'
उर्फी जावेद ने आगे कहा, ' प्रोड्यूसर कहती हैं, 'अरे इसकी साड़ी ऊपर है। मुझे तब एहसास हुआ कि मेरे साथ छल हुआ है। लेकिन, मैंने शूटिंग जारी रखी। इसके बाद उन्होंने मुझसे एक लेस्बियन सीन परफॉर्म कराया। मैं रो रही थी। मैं बेड पर रो रही हूं, मैं हाथ जोड़ रही हूं, मेरे से नहीं होगा। लेकिन, वह मुझे लगातार धमकी दे रही थीं।'

भेज दिया 40 लाख रुपए का नोटिस
उर्फी आगे कहती हैं कि, 'प्रोड्यूसर ने मुझे धमकी दी कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। मुझे जेल भेज देगी। उन्होंने मेरे कपड़े उतार दिए, मैं उनसे भीख मांग रही थी कि मेरे कपड़ों के साथ कुछ न करें।'
बिग बॉस 15 ओटीटी कंटेस्टेंट के मुताबिक, 'मैं केवल अपनी ब्रा में थीं। अगले दिन मैं सेट पर गई नहीं था। उन्होंने मुझे 40 लाख रुपए का नोटिस भेज दिया। मेरा पास इतने पैसे नहीं थे। मुझे ऐसा लगा कि सुसाइड कर लूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।