मनु पंजाबी का दावा, सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों से मिली धमकी, चार घंटे में मांगे 10 लाख रुपए

Bigg Boss contestant Manu Punjabi death threats: बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी मिली है। मनु ने दावा किया है कि ये धमकी उन्हें सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंग से मिली है।

Manu Punjabi
Manu Punjabi 
मुख्य बातें
  • बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी मिली है।
  • मनु पंजाबी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाले की हत्या में शामिल गैंग से धमकी मिली।
  • धमकी भरे ईमेल में मनु पंजाबी से चार घंटे में 10 लाख रुपए की डिमांड की है।

Manu Punjabi Death Threats:. बिग बॉस सीजन 10 और 14 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने दावा किया है कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। मनु पंजाबी ने सोशल मीडिया पर एक ई मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट से 10 लाख रुपए की मांग की गई है। ईमेल में कहा गया कि अगर 10 लाख रुपए नहीं भेजे गए तो मन्नू पंजाबी की जान को खतरा है। हालांकि, मन्नू पंजाबी ने बताया कि उन्हें सुरक्षा दे दी गई है। 

मन्नू पंजाबी ने ईमेल का स्क्रीनशॉट (Manu Punjabi tweet) ट्वीट कर लिखा, 'मै ऋचा तोमर, एडिशनल एसपी राम सिंह जी, कमिशनर आनंद श्रीवास्तव जी और जयपुर पुलिस का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान की और आरोपियों को ढूंढ निकाला। मुझे ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि वह उस गैंग से हैं, जिसने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की थी। मुझसे 10 लाख रुपए की मांग की थी, न देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी। मेरे लिए पिछला हफ्ता बेहद तनाव भरा गुजरा।'

Also Read: गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी, इस वजह से छोड़ा शो

शेयर किया ईमेल का स्क्रीनशॉट
मन्नू पंजाबी को धमकी भरी ईमेल में लिखा गया है, 'ये लेटर गोल्डी बरार की टीम की तरफ से भेजा गया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस भाई को टारगेट किया जा रहा है। ऐसे में हमें ज्यादा पैसों की जरूरत है। हम किसी एक पर सारा भार नहीं डालना चाहते हैं। थोड़े-थोड़े पैसे सभी सक्षम लोगों से लिए जा रहे हैं। अभी तक जो पैसा आया है उसमें किसी ने कोई भी होशियारी नहीं दिखाई है। सब जानते हैं होशियारी का मतलब है सिर्फ मौत। तुम्हें भी हमारे पास 10 लाख रुपए चार घंटे में भेजने हैं। चार घंटे में पैसे नहीं आते हैं तो तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू।'

आपको बता दें कि मन्नू पंजाबी ने पंजाबी इंडस्ट्री में म्यूजिक वीडियो 'दामाद' से डेब्यू किया है। इस गाने को सिंगर पूजा ने गाया है। एक्टर ने IANS से बातचीत में बताया कि वह रीजनल इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं और अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। एक्टर के मुताबिक, 'मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहता हूं। मुझे दामाद के बाद एक बड़े पंजाबी सिंगर से ऑफर भी आया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर