बिग बॉस 10 में नजर आने के बाद चर्चा में आए स्वामी ओम का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक वो पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। मालूम हो कि कुछ समय पहले वो कोरोना की चपेट में भी आए थे, हालांकि वो उससे ठीक हो गए थे। मालूम हो कि स्वामी ओम 63 साल के थे।
जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने के बाद स्वामी ओम को पैरालिसिस हो गया था और इसके चलते उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी। वो चलने- फिरने में भी असमर्थ थे। आज दिल्ली के निगम बोध शमशान घाट में स्वामी ओम का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कई विवादों से जुड़ा था नाम
बिग बॉस के घर में रहते हुए भी स्वामी ओम अक्सर चर्चा में रहते थे। वो उस समय सुर्खियों में आए जब घर में उन्होंने टॉयलेट की जगह मग में पेशाब किया और इसके बाद बिना हाथ धोए घर व किचन की चीजों को छुआ।
तो वहीं देश के उत्तर भारत में आए भूकंप को भी उन्होंने खुद से जोड़ दिया था। उनका कहना था कि बिग बॉस के घर में उनके साथ गलत व्यवहार किया गया जिसके चलते भूकंप आया है। उन्होंने कहा था- मेरे शिव भक्त होने की वजह से सोमवार के दिन धरती हिली है। भगवान शिव नाराज हैं क्योंकि उनके भक्त के साथ गलत व्यवहार हुआ। इतना ही नहीं एक टीवी शो के दौरान स्वामी ओम उनसे सवाल पूछने वाली एंकर पर इतना भड़क गए कि उनके मुंह पर पानी फेंक दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।