बिग बॉस 13 में दोगुनी होगी प्राइज मनी, इस वजह से मेकर्स ने लिया ये फैसला

टीवी मसाला
Updated Aug 11, 2019 | 23:56 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर को शुरू हो सकता है। बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिनों यानी करीब 15 हफ्ते तक चलेगा। जानिए इस सीजन कंटेस्टेंट को कितनी मिलेगी प्राइज मनी...

Bigg Boss 13
Bigg Boss 13 

मुंबई.बिग बॉस का 13वां सीजन सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस बार नए कंटेस्टेंट्स, नए सेट के साथ नई प्राइज मनी भी होगी। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 13 की प्राइज मनी भी डबल कर दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजन 13 के विनर को 50 लाख रुपए नहीं बल्कि एक करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी मिलेंगे। दरअसल ऐसा करने के पीछे मेकर्स का ये मानना है कि इससे कई बड़े सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनेंगे। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हर साल केवल 50 लाख रुपए प्राइज मनी के कारण कई बड़े सेलेब्स इस विवादित रियेलिटी शो का हिस्सा बनने से कराते हैं। इसी कारण अब मेकर्स ने सीजन 13 के लिए प्राइज मनी को डबल करने का फैसला किया है।  

चंकी पांडे बनें पहले कंटेस्टेंट 
चंकी पांडे बिग बॉस सीजन 13 के पहले कंटेस्टेंट फाइनल हो गए हैं। चंकी पांडे को काफी टाइम पहले मेकर्स ने बिग बॉस के लिए अप्रोच किया था और फाइनली चंकी पांडे ने इसके लिए हां कह दिया है। 

चंकी पांडे की इसी हामी के बाद वह इस शो में शामिल होने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस में इस बार कॉमनर कंटेस्टेंट देखने को नहीं मिलेंगे। सिर्फ सेलिब्रिटी ही बतौर कंटेस्टेंट इसका हिस्सा बनने वाले हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
The Devil Himsel #saaho releasing 30th August 2019 A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

13 सितंबर से ऑन एयर होगा बिग बॉस 
'बिग बॉस 13' की मेजबानी हमेशा की तरह सलमान खान ही करेंगे। बिग बॉस का 13वां सीजन 29 सितंबर को शुरू हो सकता है। बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिनों यानी करीब 15 हफ्ते तक चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी 2020 तक हो सकता है। 

चंकी पांडे मेकर्स लगातार सिद्धार्थ को शो में हिस्सा लेने के लिए मना रहे हैं। सिद्धार्थ ने अब हां कह दिया है। सिद्धार्थ टीवी सीरियल बालिका वधु  में काम कर चुके हैं।  इस सीरियल में उन्होंने शिवराज का किरदार निभाया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर