Dilip Joshi Talk About Shailesh Lodha: शैलेश लोढ़ा के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की खबर से फैंस का दिल टूट गया है। जबकि निर्माता असित मोदी और शैलेश ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है और चुप हैं। अब इसी बीच दिलीप जोशी, जो कि जेठालाल की भूमिका निभाते हैं उन्होंने आखिरकार इसके बारे में बात की। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, अनुभवी अभिनेता ने कहा कि शैलेश लोढ़ा शो में वापसी कर सकते हैं।
दिलीप जोशी ने बताया, 'जैसा मैंने कहा, परिवर्तन अनिवार्य है। जब कोई शो छोड़ता है तो थोड़ी कठिनाई तो होती है, निश्चित रूप से आपके सह-कलाकारों के साथ एक लय निर्धारित होती है, लेकिन कभी ना मत कहो, शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस।'
पढ़ें- करण जौहर को अपने बच्चों से मिला खास तोहफा, जानें यश और रूही ने 50वें जन्मदिन पर क्या दिया?
सोशल मीडिया इसलिए नहीं चलाते दिलीप जोशी
सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं होने पर कमेंट करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर उतना सक्रिय नहीं हूं और सच कहूं तो मुझे उतना समय नहीं मिलता है। जैसे हम रोजाना लगभग 12 घंटे शूटिंग करते हैं और घर जाने के बाद जो भी समय मिलता है, मुझे अपने परिवार के साथ बिताना अच्छा लगता है। सोशल मीडिया एक राक्षस की तरह है, अगर आप एक बार इसके आदी हो जाते हैं, तो यह आपको नहीं छोड़ेगा। इससे थोड़ा दूर रहना बेहतर है।'
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है। दिलीप जोशी ने का कहना है, 'मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि भगवान वास्तव में हम सभी पर दया करते हैं, खासकर असित भाई। उन्होंने वर्षों पहले महान हास्य कलाकार तारक मेहता के चरित्र पर आधारित एक शो बनाने के बारे में सोचा था। उन्होंने 40 साल तक लिखा और असित भाई ने एक निर्णय लिया, उनके लेखन पर एक शो बनाया और हम सभी को इसमें अभिनय करने का मौका दिया। भगवान की बहुत दया है कि लोग हमसे प्यार करते हैं और वे अभी भी हमारे शो को देखते हैं। हम सभी जानते हैं, शो और फिल्में आती हैं और चली जाती हैं लेकिन हम एक विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं। हमने एक रिकॉर्ड बनाया है कि एक सिटकॉम ने 14 साल तक इतना सफल प्रदर्शन किया है। यह केवल भगवान की कृपा के कारण हुआ है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।