रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने इमोशनल होकर मांगी मां से माफी, 4 दिन पहले हुआ निधन

Chikhlia emotional Post: रामायण की सीता के रूप में जानी जाने वालीं दीपिका चिखलिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी मां को खो दिया। अब एक्ट्रेस उनको याद कर इमोशनल हो गई...

Ramayan Sita Dipika Chikhlia apologising For mother After Her death with emotional instagram Post
मां के साथ दीपिका चिखलिया।  
मुख्य बातें
  • दीपिका चिखलिया अपनी मां को याद कर हाल ही में इमोशनल हो गईं।
  • 4 दिन पहले ही दीपिका ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की खबर दी थी।
  • दीपिका ने लिखा था, 'माता-पिता का नुकसान बेहद दुःखद है जिसे आसानी से नहीं जा सकता।'

दीपिका चिखलिया को टीवी शो रामायण की सीता के रूप में जाना जाता है। कुछ दिन पहले ही दीपिका चिखलिया ने अपनी मां को खो दिया। अब हाल ही में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया मां को याद कर इमोशनल हो गई हैं। दीपिका चिखलिया ने एक लंबा पोस्ट कर उनकी लाइफ का यादगार किस्सा शेयर किया है और अपनी मां से मांफी मांगी है। दीपिका ने अपनी दिवंगत मां से माफी मांगते हुए उस एक बैग का जिक्र किया है जो कि वह चाहती थी।

दीपिका चिखलिया जानें क्यों मांग रहीं मां से माफी
अपने पोस्ट में दीपिका चिखलिया ने एक बैग की कहानी शेयर की है जो उनकी मां उनसे चाहती थीं। दीपिका चिखलिया ने लिखा, 'एक बैग की कहानी। मेरी मां को मेरा एक बैग पसंद आया था। तो मैंने उनसे उसे ले लेने के लिए कहा, पर वो बैग उनको थोड़ा गंदा लगा। इसलिए वो इसे डिटर्जेंट से धोना चाहती थी, मैंने उन्हें बताया कि यह एक ब्रांडेड बैग है जिसे आप ऐसे वॉश नहीं कर सकते हैं। मैंने कहा कि इसे मैं साफ करा दूंगी सर्विस सेंटर ले जाकर... मेरी बेटियां मेरी मां को आजी बुलाती थी। वे दोनों सोचने लगे कि आजी कितनी क्यूट हैं जो ये बैग धोना चाहती है ... कहानी शॉर्ट करती हूं उन्होंने फिर ये बैग नहीं लिया।' 


'पिछले महीने मैंने अपना कबर्ड खोला और बैग को देखकर मुझे वो घटना याद आ गई। दिमाग में तुरंत आया कि उनको ये बैग लेने देना था। बैग उनसे ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन अब मैं उस पल को खो चुकी हूं और बहुत बुरा महसूस कर रही हूं बैग को देखकर... मैं इस पल से चूक गई। जीवन ऐसे ही क्षणों से भरा जो हमें याद आते हैं। सॉरी मम...।'

4 दिन पहले ही दीपिका चिखलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां के निधन की दुखद खबर दी थी। अपनी पोस्ट में दीपिका चिखलिया ने लिखा था, 'माता-पिता का नुकसान बेहद दुःखद है जिसे आसानी से नहीं जा सकता।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर