मुंबई. टीवी सीरियल दीया और बाती हम की एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की मम्मी का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। अब दीपिका का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मदद मांग रही हैं।
दीपिका सिंह गोयल वीडियो में दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाते हुए कह रही हैं- 'मेरी मम्मी की उम्र 59 साल है, उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनका चार से पांच दिन पहले टेस्ट हुआ, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।
बकौल दीपिका- 'अस्पताल ने रिपोर्ट देने से भी मना कर दिया है। उन्होंने केवल रिपोर्ट की फोटो लेने के लिए कहा है। मेरे पिता के पास वॉट्सऐप भी नहीं है। ऐसे में हम रिपोर्ट लेकर किसी दूसरे अस्पताल में नहीं दिखा सकते हैं। मैं मुंबई में हूं और छोटा बेटा है। ऐसे में मेरे लिए वहां जाना मुश्किल है।'
45 लोग रहते हैं एक साथ
दीपिका ने वीडियो में बताया कि उनकी ज्वाइंट फैमिली में 45 लोग हैं, जो दिल्ली के पहाड़गंज में रहते हैं। मेरी दादी को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसके अलावा मेरे पिता भी कोरोना संदिग्ध हैं। कई सारे लोगों मम्मी के संपर्क में आए हैं। ऐसे में सबका टेस्ट होना बेहद जरूरी है।'
दीपिका ने कहा कि- 'सभी लोग कह घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। घर में रहेंगे तो एक्सरे कैसे कराएंगे। उन्हें बहुत तकलीफ हो रही है, और उन्हें तुरंत ट्रीटमेंट की सख्त जरूरत है। हम किसी से कॉन्टेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। सभी अस्पताल कह रहे हैं कि बिस्तर खाली नहीं हैं, आप घर पर ही उन्हें रखें।'
सभी लोग डरे हुए हैं
दीपिका ने सीएम कजरीवाल और दिल्ली सरकार से अपने पति का नंबर शेयर किया है। उन्होंने कहा- 'प्लीज हमें बताएं कि किस तरह से उनका इलाज कराएं। मेरे पास यही आखिरी ऑप्शन रह गया था। मुझे अब कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।'
दीपिका सिंह आखिरी बार सीरियल कवच महाशिवरात्रि में नजर आईं थीं। इस सीरियल में उनके अपोजिट नमिक पॉल थे। वहीं, दीया और बाती हम में उन्होंने आईपीएस ऑफिसर संध्या राठी का किरदार निभाया था। दीपिका ने रोहित राज गोयल से शादी की है। दोनों का तीन साल का एक बेटा भी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।