मुंबई: बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह ने गुरुवार को कलर्स टीवी की ओर से आयोजित लॉन्च इवेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले 5 कंफर्म कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया था। ये 5 नाम थे डोनल बिष्ट, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट। कई सारे नाम तो बिग बॉस ओटीटी के ही हैं हालांकि डोनल बिष्ट के नाम पर कई दर्शकों की निगाह टिक गई और कई बिग बॉस 15 फैंस उनके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं।
दरअसल डोनल बिष्ट को टीवी इंडस्ट्री का उभरता हुआ स्टार कहा जा रहा है और दर्शकों को यह देखने का इंतजार है कि वह बिग बॉस में खुद को कैसे साबित कर पाती हैं और आक्रामक परिस्थितियों के बीच खुद को कैसे ढालती हैं।
साल 2015 में डोनल बिष्ट ने अपने करियर की शुरुआत की थी और वह एक शो एयरलाइन जर्नलिस्ट का हिस्सा रही थीं। अभिनेत्री का इस शो के अंदर कैमियो अपीरियेंस था। इसके अलावा वह 'ट्विटर वाला लव' में भी नजर आई थीं। वह 'कलश एक विश्वास' में भी दिखी थीं।
साल 2017 में डोनल ने एक दीवाना के अंदर लीड रोल निभाया और नमिक पॉल व विक्रम सिंह चौहान के साथ वह शराया बिष्ट की भूमिका में थीं। साल 2019 में हैप्पी है जी में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस किया और वह डीडी नेशनल चैनल पर चित्रहार की एंकर की रूप में भी काम कर चुकी हैं।
एक बातचीत में शो के अंदर उनकी रणनीति पूछे जाने पर डोनल बिष्ट ने कहा, 'मेरे मन में कोई रणनीति नहीं है। केवल वास्तविक होना है, बस सकारात्मक होना है। मैं उस तरह की व्यक्ति हूं जो समय लेती है या जो चीजों के बारे में राय रखती है। मैं वह हूं जो अन्य लोगों के कहने या राय की ओर नहीं जाती। इसलिए, मैं अपने आप में एक मजबूत व्यक्ति हूं।'
एक्ट्रेस ने बिग बॉस की थीम को लेकर कहा, 'अभी हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है। मैं बस उसी के बारे में सोच रही थी क्योंकि कोई कुछ नहीं जानता। मुझे नहीं पता कि यह असली जंगल होने वाला है या क्या। मुझे नहीं पता कि हम कहां जा रहे हैं और चीजें कैसी होंगी लेकिन हमें जो कुछ भी दिया गया है वह हमें पूरी गरिमा और सम्मान के साथ करना है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।